यात्रा से भगवती नगर का चमका कारोबार

??? ????? ??? ???? ?? ?? ??? ???? ??????????? ?? ??? ????? ???? ???? ??? ??? ?????? ?? ?? ????? ?? ???? ????? ???? ??? ?? ???? ???? ?????? ???? ??? ???? ???? ?? ?? ???? ??? ??????????? ?? ????? ?? ???????? ?????? ????? ??? ?? ?????? ???? ???? ???? ??????? ??

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jul 2019 02:43 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:40 AM (IST)
यात्रा से भगवती नगर का चमका कारोबार
यात्रा से भगवती नगर का चमका कारोबार

जागरण संवाददाता, जम्मू : बाबा अमरनाथ यात्रा के कारण भगवती नगर का बाजार इन दिनों चमक उठा है। खास कर शाम के समय लोगों का अच्छा कारोबार यहां पर हो रहा है। श्रद्धालुओं की जरूरत का सामान खूब बिक रहा है। इससे दुकानदारों के चेहरे खिल गए हैं। चाहे यात्री निवास के अंदर स्थापित की गई कैंटीन हो या बाजार की बात हो, हर ओर अच्छी भीड़ दिख रही है। टोपी, बैग, चप्पल, बरसाती, टी शर्ट की अच्छी मांग हो रही है। वहीं, बाबा अमरनाथ यात्रा से संबंधित तस्वीरें, किताबें भी बिक रही हैं।

दुकानदार शाम लाल ने बताया कि यात्री निवास भवन यहां स्थापित होने का स्थानीय लोगों को फायदा हुआ। चाहे माहभर के लिए ही सही, लोगों का कारोबार बढ़ जाता है। अच्छी कमाई हो जाती है। वहीं, यहां पर छाबा लगाने वाले गुलशन कुमार का कहना है कि जगह-जगह लंगर हैं, मगर उसके बाद भी श्रद्धालु चटपटी चीजों का सेवन करते हैं और इससे उसकी कमाई पहले से बढ़ी है।

कीमती लाल अपने घर के कुछ कमरे श्रद्धालुओं के लिए तैयार रखते हैं। कुछ लोग यात्रा की तय तारीख से पहले पहुंच जाते हैं और इनको यहां ठहराया जाता है। उनका कहना है कि काफी लोग श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराते हैं और किराया लेते हैं। इससे स्थानीय लोगों को भी लाभ हो रहा है।

chat bot
आपका साथी