Jammu Kashmir: कश्मीर की महिला को प्लाज्मा देकर बेंगलुरु के युवक ने जिंदगी दी

श्रीनगर में कोरोना पीडि़त 60 वर्षीय बुजुर्ग के लिए अंजान युवक बना मसीहा-एक निजी विमान कंपनी व बेंगलुरु में डॉक्टरों की मदद से श्रीनगर पहुंचाया प्लाज्मा

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 09:53 AM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 09:53 AM (IST)
Jammu Kashmir: कश्मीर की महिला को प्लाज्मा देकर बेंगलुरु के युवक ने जिंदगी दी
Jammu Kashmir: कश्मीर की महिला को प्लाज्मा देकर बेंगलुरु के युवक ने जिंदगी दी

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। कश्मीर की कोरोना पीडि़त बुजुर्ग महिला को बचाने के लिए बेंगलुरु के एक अंजान युवक ने प्लाज्मा देकर नजीर पेश की। श्रीनगर के एकअस्पताल में 60 वर्षीय महिला की हालत गंभीर थी। डॉक्टरों ने तुरंत प्लाज्मा के प्रबंध करने को कहा। चिंतित परिवार के सदस्यों ने प्रयास शुरू कर दिए। अत: सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कोरोना को हराने वालों से मदद की अपील की। कोशिश रंग लाई। चंद मिनटों में बेंगलुरु के कोरोना योद्धा ने प्लाज्मा देने की इच्छा जताई, पर बेंगलुरु से श्रीनगर प्लाज्मा जल्द पहुंचाना चुनौती थी। इसे एक निजी विमान कंपनी और बेंगलुरु के एचसीजी कैंसर अस्पताल के डॉक्टरों की मदद से श्रीनगर पहुंचा कर जिंदगी को बचा लिया।

प्लाजा देने वाले ने अपना नाम जाहिर करने से मना कर दिया। एचसीजी कैंसर अस्पताल के एसोसिएट डीन डॉ. यूएस विशाल ने कहाकि यह घटना सोमवार शाम की है। श्रीनगर में उपचाराधीन एक मरीज के रिश्तेदार ने हमसे संपर्क किया कि यहां एक युवक प्लाज्मा देना चाहता है। हमने उसी समय दानकर्ता से संपर्क किया जो कुछ ही दिन पहले कोरोना को हराकर स्वस्थ हुआ था। उसका प्लाज्मा श्रीनगर में उपचाराधीन महिला के लिए सही है। हमने इंडिगो एयरलाइंस के साथ संपर्क किया।

कैप्टन राहुल श्रीवास्तव ने प्लाजमा को सुरक्षित तरीके से श्रीनगर पहुंचाने का यकीन दिलाया। प्लाजा के दो यूनिट श्रीनगर पहुंचाने की पूरी तैयारी कर ली गई। इंडिगो कार्गाे की टीम ने वैज्ञानिक तरीके से अपने कार्गाे में रखा और मंगलवार सुबह बेंगलुरु से दिल्ली और दिल्ली से श्रीनगर पहुंचाया गया। प्लाज्मा करीब आठ घंटे हवा में रहा। मंगलवार श्रीनगर पहुंचने के कुछ देर बाद प्लाज्मा मरीज को चढ़ाया गया।

इंडिगो के चीफ एग्जीक्यूटिव अधिकारी रनजाय दत्ता ने कहा कि देश में ब्लड प्लाज्मा को हवाई जहाज के जरिए एक से दूसरी जगह पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करने से उन कोरोना पीडि़तों को फायदा होगा जिन्हें प्लाज्मा थैरेपी के इलाज की जरूरत है। मैं अपनी पूरी टीम का असंभव कार्य को पूरा संभव कर दिखाने के लिए बधाई देता हूं। प्लाज्मा देने के बाद महिला की हालत में सुधार है। परिवार के सदस्य उस अंजान के लिए दुआएं कर रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी