बोर्ड ने माना, रसिख ने की है जन्म तिथि में गड़बड़ी Kashmir News

राज्य के रसिख सलाम को जन्म तिथि से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ा। जेकेसीए द्वारा शिकायत करने के बाद बीसीसीआइ ने रसिख पर दो वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 03:43 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 03:43 PM (IST)
बोर्ड ने माना, रसिख ने की है जन्म तिथि में गड़बड़ी Kashmir News
बोर्ड ने माना, रसिख ने की है जन्म तिथि में गड़बड़ी Kashmir News

जम्मू, जागरण संवाददाता । मुंबई इंडियंस की ओर से आइपीएल में पदार्पण करने वाले राज्य के रसिख सलाम को जन्म तिथि से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ा। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) द्वारा शिकायत करने के बाद बीसीसीआइ (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया) ने रसिख पर दो वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। जेकेसीए ने खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से जन्म तिथि से छेड़छाड़ नहीं करने की नसीहत दी है ताकि भविष्य में उनका हस्न रसिख की तरह न हो जाए।

क्रिकेटर रसिख पर बीसीसीआइ ने दो साल का लगाया प्रतिबंध

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ आशिक हुसैन बुखारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन की ओर से उन्हें सूचित किया गया कि रसिख ने अपनी जन्म तिथि में 7 महीने की छेड़छाड़ की है। जेकेसीए को रसिख ने जो आयु प्रमाण पत्र सौंपे थे, वह स्कूल बोर्ड द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट से मेल नहीं खा रहे थे। इस बाबत बीसीसीआइ को फौरन सूचित कर दिया गया। बीसीसीआइ के नियम बिल्कुल स्पष्ट हैं। सलाम और उसके अभिभावकों को की गई गलती की सजा तो भुगतनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि यह घटना अन्य खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों के लिए एक सीख है।

गौरतलब है कि कुलगाम जिला के रहने वाले रसिख ने अंडर-19 कूच बिहार क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी की थी । उसने विजय विजय हजारे एक दिवसीय मुकाबले में तमिलनाडु के सात विकेट चटकाए थे। उसे आइपीएल -12 के लिए मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने का मौका भी मिला था। उसे 21 जुलाई से इंग्लैंड में आयोजित होने वाली एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए भारत की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया था लेकिन फर्जी प्रमाण पत्र को लेकर सुर्खियों में आने और फिर जन्मतिथि से छेड़छाड़ करने के मामले में दोषी पाए जाने के बाद उसे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी