Jammu: कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बार व रेस्टोरेंट सील, नौ लोगों को पकड़ा

एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है। ऐसा ना करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की भी उन्होंने चेतावनी दी है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 07:59 AM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 07:59 AM (IST)
Jammu: कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में बार व रेस्टोरेंट सील, नौ लोगों को पकड़ा
रात ग्यारह बज जाने के बावजूद नासा बार एवं रेस्टोरेंट में पार्टी चल रही थी।

जम्मू, जागरण संवाददाता: शहर के शिवा जी चौक में कोरोना नियमों का उल्लंघन कर देर रात ग्यारह बजे तक बार और रेस्टोरेंट को खोलने के आरोप में गांधी नगर पुलिस ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान बार व रेस्टोरेंट में बैठे नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए लोगों में से अधिकतर सरकारी कर्मचारी और शहर के बड़े व्यापारी है। पकड़े गए लोगों को पुलिस ने निजी मुचलके पर छोड़ दिया।

गांधी नगर पुलिस को सूचना मिली कि नानक नगर शिवा जी चौक में स्थित नासा बार एवं रेस्टोरेंट में बीते रविवार देर रात तक पार्टी चल रही है। सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जो दिशा निर्देश जारी किए है, उसके तहत रेस्टोरेंट और बार रात दस बजे से पूर्व बंद हो जाने चाहिए। रात ग्यारह बज जाने के बावजूद नासा बार एवं रेस्टोरेंट में पार्टी चल रही थी।

इस सूचना पर गांधी नगर पुलिस की एक टीम मजिस्ट्रेट को लेकर मौके पर पहुंच गई। बार के अंदर पार्टी कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए थाने में ले जाया गया। जबकि बार को मौके पर ही सिल कर दिया।

एसएसपी जम्मू चंदन कोहली ने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है। ऐसा ना करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की भी उन्होंने चेतावनी दी है।

प्रतिबंधित गट्टू डोर बेचते दुकानदार गिरफ्तार: जानीपुर पुलिस ने पलौड़ा इलाके में किरयाणा की एक दुकान से प्रतिबंधित गट्टू डोर बेचते एक दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पुलिस ने एक सौ गट्टू के रोल बरामद किए। आरोपी दुकान सूर्य कुमार निवासी सरवाल के विरुद्ध पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पलौड़ा में किरयाणा की दुकान में गट्टू डोर चोरी छुपे बेची जा रही है। इस सूचना पर जानीपुर पुलिस ने दुकान में दबिश दी। पुलिस कार्रवाई के दौरान दुकान में से गट्टू डोर मिलने से पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। दुकानदार से पूछताछ की जा रही है कि गट्टू डोर को वह कहा से लेकर आया था। काबिलेगौर हे कि बीते शनिवार को जानीपुर पुलिस ने दाे लोगों को गट्टू डोर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

chat bot
आपका साथी