एडवांस पंजीकरण व हेलीकॉप्टर टिकटों के लिए श्रद्धालु उत्साहित

राज्य ब्यूरो जम्मू बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण और हेलीकॉप्टर की टिकटों की बुकिग को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ता जा रहा है। बाबा अमरनाथ की यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है। इस साल 46 दिन की यात्रा होगी और 15 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 05:32 AM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 06:31 AM (IST)
एडवांस पंजीकरण व हेलीकॉप्टर  टिकटों के लिए श्रद्धालु उत्साहित
एडवांस पंजीकरण व हेलीकॉप्टर टिकटों के लिए श्रद्धालु उत्साहित

राज्य ब्यूरो, जम्मू : बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण और हेलीकॉप्टर की टिकटों की बुकिग को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ता जा रहा है। बाबा अमरनाथ की यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है। इस साल 46 दिन की यात्रा होगी और 15 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी।

यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण की प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो गई थी। एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद अब तक 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने एडवांस पंजीकरण करवा लिया है। यात्रा का समय नजदीक आने पर पंजीकरण करवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। पंजीकरण के लिए ज्यादा भीड़ जून में होगी। उधर, यात्रा के लिए एक मई से शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिग के लिए भी ऑनलाइन टिकटें हासिल करने के लिए श्रद्धालु उत्साह दिखा रहे हैं। 20 जुलाई तक काफी टिकटें बुक हो चुकी हैं। तीन हेलीकॉप्टर सेवाएं बुकिग करवा रही है। कुछ श्रद्धालु एकतरफा हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिग करवा रहे हैं तो कई निर्धारित दिन में अप और डाउन की बुकिग करवा रहे हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने टेंडर जारी कर दिए हैं।

यात्रा के लिए आधार शिविरों बालटाल, पहलगाम, दोमेल व यात्रा मार्ग पर अन्य पड़ावों में टेंट समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। यात्रा मार्ग पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रबंध किए जाएंगे। अगले महीने जून में यात्रा मार्ग पर बर्फबारी का जायजा लिया जाएगा। राज्यपाल और श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग नरूला जायजा लेंगे। जून में ही यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने और मरम्मत कार्य शुरू हो जाएंगे। बालटाल में अस्थायी अस्पताल भी स्थापित किया जाएगा। माउंटेन रेस्क्यू टीमों का गठन किया जाएगा। यह टीमें यात्रा के दौरान कैंपों में तैनात रहकर श्रद्धालुओं की मदद के लिए तत्पर रहेगी। मौसम खराब होने पर किसी यात्री के फंस जाने पर यह टीमें उन्हें सुरक्षित निकालेगी। गांदरबल और अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नरों ने यात्रा के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए कुछ बैठकें की और प्रबंधों को बेहतर बनाने के लिए कहा है। यात्रा शुरू होने से एक सप्ताह पहले सभी प्रबंध पूरे कर लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी