एस्काम, पीजी बैड¨मटन खिताब के लिए भिड़ेंगे

जागरण संवाददाता, जम्मू : एस्कॉम बत्रा कॉलेज और पीजी विभाग ने प्रतिद्वंद्वी टीमों को मात देकर अं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:13 PM (IST)
एस्काम, पीजी बैड¨मटन 
खिताब के लिए भिड़ेंगे
एस्काम, पीजी बैड¨मटन खिताब के लिए भिड़ेंगे

जागरण संवाददाता, जम्मू : एस्कॉम बत्रा कॉलेज और पीजी विभाग ने प्रतिद्वंद्वी टीमों को मात देकर अंतर कॉलेज महिला वर्ग की बैड¨मटन प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।

जम्मू यूनिवर्सिटी के खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। यूनिवर्सिटी के जिमनेज्यिम हॉल में खेले गए पहले सेमीफाइनल में एस्कॉम बत्रा कॉलेज ने गवर्नमेंट वीमेन कॉलेज परेड को 2-0 सेट से हराया। पहले ¨सगल मुकाबले में आकांक्षा शर्मा ने आर्या शर्मा को 21-10, 21-11 से हराया। डबल वर्ग में आरुषि जैन और ऋत्विका शर्मा की जोड़ी ने रोशी जम्वाल और साक्षी जम्वाल को 21-8 और 21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में पीजी विभाग ने गवर्नमेंट वीमेन कॉलेज गांधीनगर को एकतरफा मुकाबले में 2-0 सेट से हराया। पहले ¨सगल में मिताली मन्हास ने विशाखा राजपूत को 21-15, 21-19 और डबल वर्ग में मिताली मन्हास और दीपिका गुप्ता की जोड़ी ने विशाखा राजपूत और राघवी वजीर की जोड़ी को 21-16, 24-22 से हराकर निर्णायक दौर में प्रवेश पाया।

इससे पहले खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में गवर्नमेंट वीमेन कॉलेज गांधीनगर ने गवर्नमेंट वीमेन कॉलेज ऊधमपुर को 2-0 सेट, पीजी विभाग ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज अखनूर को 2-0 सेट, गवर्नमेंट वीमेन कॉलेज परेड ने जीजीएम साइंस कॉलेज को 2-1 सेट और एस्कॉम बत्रा ने वाइसीईटी को एकतरफा मुकाबले में 2-0 सेट से हराकर जीत हासिल की थी।

प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पीजी विभाग ने गवर्नमेंट वीमेन कॉलेज कठुआ, गवर्नमेंट वीमेन कॉलेज गांधीनगर ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज जिन्द्राह, गवर्नमेंट वीमेन कॉलेज ऊधमपुर ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नौशहरा, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज अखनूर ने त्रिकुटा डिग्री कॉलेज, जीजीएम साइंस कॉलेज ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ, गवर्नमेंट वीमेन कॉलेज परेड ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज आरएसपुरा और एस्काम बत्रा कॉलेज ने जीसीईटी को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

आज के मुकाबलों में रविश वेद, गौरव शर्मा, संजीव शर्मा, जीवन लाल, गौरव जम्वाल, गौरव रैना और नरेन्द्र खेल अधिकारियों के रूप में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी