घराना बंद करने के विरोध में कलाकारों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी के मासिक कार्यक्रम घराना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 03:06 AM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 03:06 AM (IST)
घराना बंद करने के विरोध में कलाकारों का प्रदर्शन
घराना बंद करने के विरोध में कलाकारों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी के मासिक कार्यक्रम घराना को बंद किए जाने के विरोध में कलाकारों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कलाकारों का कहना था कि इस कार्यक्रम को बंद करना एक षड़यंत्र है, जो कश्मीरी केंद्रित सोच को दर्शाती है। कलाकारों ने अकादमी परिसर में पहुंच कर वहां अकादमी के सचिव के खिलाफ नारेबाजी की और इस कार्यक्रम को दोबारा शुरू करने की मांग की।

प्रदर्शन कर रहे कलाकारों का कहना था कि इस कार्यक्रम का अकादमी पर कोई बोझ नहीं पढ़ रहा था। हर महीने किसी एक ऐसे परिवार को अकादमी मंच मुहैया करवाती थी जो परिवार संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान रखता है। कार्यक्रम को अच्छे दर्शक भी मिल रहे थे और कई परिवार भी इसके माध्यम से सामने आए जो संगीत की साधना में जी जान से जुटे हैं। ऐसे परिवार को प्रोत्साहन देने की बजाए अकादमी ने एकदम इस कार्यक्रम को बंद दिया जबकि ऐसा करने के पीछे अकादमी के अधिकारियों की सोच समझ से परे हैं। घराना कार्यक्रम हर महीने की तय तिथि पर होता था और लोग इसका बेसब्री से इंतजार करते थे। प्रदर्शन कर रहे कलाकारों ने इस कार्यक्रम को बिना विलंब शुरू करने की मांग अकादमी से करते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे अपने प्रदर्शनों में तेजी लाएंगे। प्रदर्शन में वरिष्ठ कलाकार एवं साहित्यकार मोहन ¨सह, हरीश कैला, संगीतकार सुरेंद्र ¨सह मन्हास, जेआर जैक्सन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी