कश्मीर के सुरक्षा हालात जानने श्रीनगर पहुंचे आर्मी कमांडर

राज्य ब्यूरो, जम्मू : पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों को उनके अंजाम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 02:25 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 02:25 AM (IST)
कश्मीर के सुरक्षा हालात जानने श्रीनगर पहुंचे आर्मी कमांडर
कश्मीर के सुरक्षा हालात जानने श्रीनगर पहुंचे आर्मी कमांडर

राज्य ब्यूरो, जम्मू : पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के सेना के अभियान के चलते उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमां¨डग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर ¨सह दो दिवसीय कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंच गए हैं। आर्मी कमांडर ने चिनार कोर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के जेएस ढिल्लों से कश्मीर के सुरक्षा हालात और आतंकवाद विरोधी मुहिम के बारे में विचार विमर्श किया। कश्मीर में सेना ने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के हमले के सौ घंटे के अंदर आत्मघाती हमले के मास्टर माइंड मार गिराए हैं। आर्मी कमांडर ने बादामी बाग छावनी मे 92 बेस अस्पताल का दौरा कर आतंकवादियों से लोहा लेते घायल हुए सैनिकों का हौंसला भी बढ़ाया। ये जवान पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए पिंगलिना में चलाए आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान घायल हुए थे। घायलों में सेना के ब्रिगेडियर हरबीर ¨सह शामिल थे। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करने के साथ आर्मी कमांडर ने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि उनके बेहतर इलाज में कोई कमी न छोड़ी जाए। आर्मी कमांडर ने कामयाब अभियान के लिए इसके कमांडर व सैनिकों की सराहना भी की। उन्होंने उम्मीद जताई कि सेना के जवान इसी जज्बे के साथ काम करते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी