Jammu Kashmir: 30 अप्रैल से उत्तरी कमान के मिलिट्री स्टेशनों में जलेगी देशभक्ति की मशाल

वहीं तीस अप्रैल को सेना की विजय मशाल सेना की उत्तरी कमान की 16 कोर की मुट्ठी ब्रिगेड में पहुंचेगी। इसके साथ ही सेना की उत्तरी कमान में विजय मिसाल के कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। दस मई को अखनूर में क्रॉस स्वार्डस डिवीजन में कार्यक्रम होगा।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 11:44 AM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 11:44 AM (IST)
Jammu Kashmir: 30 अप्रैल से उत्तरी कमान के मिलिट्री स्टेशनों में जलेगी देशभक्ति की मशाल
दस मई को अखनूर में क्रॉस स्वार्डस डिवीजन में कार्यक्रम होगा।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के स्वर्णिम विजय वर्ष में जम्मू कश्मीर पहुंची विजय मशाल 30 अप्रैल से सेना की उत्तरी कमान के मिलिट्री स्टेशन में देशभक्ति की लौ जलाएगी।

शनिवार को जम्मू के आरएसपुरा के कुलियां में विजय मशाल के सम्मान में हुए कार्यक्रम में 1971 के युद्ध् में छंट सेक्टर में हिस्सा लेने वाले परमवीर चक्र विजेता कैप्टन बाना सिंह व क्षेत्र की कई वीर नारियों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले पूर्व सैनिकों ने पचास साल पहले लड़े गए युद्ध के अनुभव सुनाकर पुरानी यादों को ताजा कर दिया।

इस समय जम्मू में सेना की पश्चिमी कमानइ के मिलिट्री स्टेशनों में विजय मशाल के सम्मान में कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। ऐसे में जम्मू के आरएसपुरा क्षेत्र में युद्ध के नायकों का सम्मान करने के लिए शनिवार को विजय मशाल टाइगर डिवीजन की मीरां साहिब ब्रिगेड पहुंची थी। अब अगले कुछ दिन मीरां साहिब मिलिट्री स्टेशन में कार्यक्रम होंगे। इस दौरान जम्मू में आईबी से सटे क्षेत्रों में वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ पदक विजेताओं, वीर नारियों व शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने के कार्यक्रम होंगे।

वहीं तीस अप्रैल को सेना की विजय मशाल सेना की उत्तरी कमान की 16 कोर की मुट्ठी ब्रिगेड में पहुंचेगी। इसके साथ ही सेना की उत्तरी कमान में विजय मिसाल के कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। दस मई को अखनूर में क्रॉस स्वार्डस डिवीजन में कार्यक्रम होगा।

जम्मू के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने जागरण को बताया कि जम्मू संभाग के इलाकों में विजय मशाल के सम्मान में कार्यक्रमों का सिलसिला 3 अप्रैल को शुरू हुआ था। इस समय विजय मशाल पश्चिमी कमान के इलाकों में जा रही हैं। अब 30 अप्रैल के बाद सेना की उत्तरी कमान में विजय मशाल के सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। अब तक विजय मशाल के सम्मान में जम्मू संभाग के कठुआ सांबा और जम्मू जिले में कार्यक्रम हुए हैं।

chat bot
आपका साथी