सेना के एडवांस लाइट हेलीकाॅप्टर ध्रुव की लद्दाख में इमरजेंसी लैंडिंग

सेना के एडवांस लाइट हेलीकाॅप्टर ध्रुव को रविवार को लद्दाख में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 02:29 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 02:29 PM (IST)
सेना के एडवांस लाइट हेलीकाॅप्टर ध्रुव की लद्दाख में इमरजेंसी लैंडिंग
सेना के एडवांस लाइट हेलीकाॅप्टर ध्रुव की लद्दाख में इमरजेंसी लैंडिंग

 जम्मू, जेएनएन । सेना के एडवांस लाइट हेलीकाॅप्टर ध्रुव को रविवार को लद्दाख में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी लद्दाख के क्षेत्र में भारतीय सेना का एडवांस लाइट हेलीकाॅप्टर ध्रुव में सवार सभी सुरक्षित हैं। उड़ान के दौरान पाॅयलट ने इंजन में कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। उसने तुरंत स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए हेलीकाॅप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की।

ध्रुव हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा स्वदेशी तकनीक से निर्मित हेलीकॉप्टर है। ध्रुव अपनी विशेषता के कारण थल सेना, वायु सेना और नौसेना के अतिरिक्त नागरिक सेवाओं के लिए उपयोग में लाया गया है। कई देशों को भारत इसका निर्यात करता है। ध्रुव हल्का बहुद्देश्यीय हेलीकॉप्टर है। जरूरत के अनुसार यह लड़ाकू हेलीकॉप्टर, मालवाहक और एयर एंबुलेंस के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। खास बात यह कि हवा में डॉल्फिन की तरह गोता लगाता है। हवा में यू-टर्न लेता और वर्टिकल उड़ान भरता है।

chat bot
आपका साथी