Hideout Busted In Poonch: पुंछ के सीमांत गांव कस्बा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, हथियार बरामद

Hideout Busted In Poonch आज शनिवार को जिला पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटे कस्बा गांव में दोपहर को चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया है। तलाशी लेने पर ठिकाने से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 12:54 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 02:17 PM (IST)
Hideout Busted In Poonch: पुंछ के सीमांत गांव कस्बा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, हथियार बरामद
ठिकाने से एक एके-56, एके-56 की मैगजीन, दो चीनी पिस्तौल, उसकी मैगजीन बरामद हुई हैं।

पुंछ, जेएनएन। अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर भले गोलाबारी बंद हो गई है परंतु पाकिस्तानी सैनिकों की नापाक हरकतों से वाकिफ भारतीय जवान सीमा व उसके साथ इलाकों में चौकसी बनाए हुए हैं। सीमा पर आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकामयाब बनाने के लिए भारतीय जवान नियमित तौर पर गश्त लगाते रहते हैं। यही नहीं सीमा से सटे गांवों व जंगलों में तलाशी अभियान भी जारी रखे हुए हैं।

आज शनिवार को जिला पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटे कस्बा गांव में दोपहर को चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त किया है। तलाशी लेने पर ठिकाने से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। सैन्य सूत्रों का कहना है कि हथियारों को देखने से लगता है कि इन्हें काफी समय से यहां छिपाया गया था। आतंकवादियों या फिर ओवरग्राउंड वर्करों को मौका न मिल पाने की वजह से वे इन हथियारों को नहीं निकाल पाए। ठिकाने से एक एके-56, एके-56 की मैगजीन, उसके 30 राउंद, दो चीनी पिस्तौल, उसकी मैगजीन बरामद हुई हैं। उन्हें जंग लगा हुआ है।

सेना ने हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है। सैन्य सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन अकसर नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का प्रयास करते हैं। कई बार उनके सहयोगी आतंकियों तक हथियार पहुंचाने की भी फिराक में रहते हैं। नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में घुसपैठ कर आए आतंकी अपने साथ आए हथियारों को जंगलो या फिर इसी तरह की सुनसान जगहों पर छिपा देते हैं ताकि बाद में वे इन्हें निकाल लें। ऐसा भी होता है कि आसपास के इलाकों में सक्रिय ओवरग्राउंड वर्कर इन हथियारों को यहां से निकाल आतंकी संगठनों तक पहुंचाने का काम करते हैं।

इन हथियारों को देखकर ऐसा लगता है कि यह काफी समय से यहां छिपाए गए थे। या तो इन्हें लाने वाले आतंकी मुठभेड़ में मार गिराए गए है या फिर सेना की चौकसी की वजह से ओवरग्राउंड वर्करों को इन हथियारों को निकालने का मौका नहीं मिला। फिलहाल हथियारों काे अपने कब्जे में ले लिया गया है। आसपास के इलाकों में भी पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी