Coronavirus In J&K : कश्मीर में 84 फीसद लोगों में मिली एंटीबाडी, सीरो सर्वे में परिणाम सामने आया

सभी सैंपल बीएसएल-दो लैब बायोकैमिस्ट्री विभाग जीएमसी श्रीनगर में भेजे गए। कुल 3586 सैंपल लिए गए। इसके अलावा पुलिस के जवानों स्वास्थ्य कर्मियों और गर्भवती महिलाओं के 2077 सैंपल लिए गए। सभी दस जिलों से सामान्य जनसंख्या के लिए गए सैंपलों में 84.3 फीसद में एंटी बाडी मिली।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 07:51 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 07:51 AM (IST)
Coronavirus In J&K : कश्मीर में 84 फीसद लोगों में मिली एंटीबाडी, सीरो सर्वे में परिणाम सामने आया
सैंपल उस समय लिए गए थे जब इन प्रतिभागियों में से 20.3 फीसद ने टीकाकरण की दोनों डोज ली थी।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : कश्मीर में हुए सीरो सर्वे में 84 फीसद लोगों में एंटीबाडी मिली हैं। कश्मीर में सामान्य जनसंख्या के अलावा पुलिस के जवानों, स्वास्थ्य कर्मियों, गर्भवती महिलाओं व अन्य वर्गों में मेडिकल कालेज श्रीनगर ने शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग तथा जीएमसी अनंतनाग और जीएमसी बारामुला के साथ मिलकर सीरो स्टडी की।

सात साल से अधिक उम्र के वर्ग में सामान्य जनसंख्या में सभी दस जिलों में सीरो सर्वे हुआ। गत जुलाई में डाटा लिया गया। हर मेडिकल कालेज को दो जिले सौंपे गए थे। हर जिले में 10 समूहों का चयन किया गया। हर समूह में सात साल से अधिक उम्र में 40 सैंपल लिए गए।

सभी सैंपल बीएसएल-दो लैब बायोकैमिस्ट्री विभाग जीएमसी श्रीनगर में भेजे गए। कुल 3586 सैंपल लिए गए। इसके अलावा पुलिस के जवानों, स्वास्थ्य कर्मियों और गर्भवती महिलाओं के 2077 सैंपल लिए गए। सभी दस जिलों से सामान्य जनसंख्या के लिए गए सैंपलों में 84.3 फीसद में एंटी बाडी मिली। इसका मतलब यह हुआ कि इतनी जनसंख्या में कोविड संक्रमण हो चुका है।

अनंतनाग जिले में 87.23 फीसद, बांडीपोरा में 84.42 फीसद, बारामुला में 84.91 फीसद, बडग़ाम में 83.68 फीसद, गांदरबल में 82.8 फीसद, कुलगाम में 82.95 फीसद, कुपवाड़ा में 81.05 फीसद, पुलवामा में 78.24 फीसद, शोपियां में 86.89 फीसद और श्रीनगर में 89.77 फीसद लोगों में एंटीबाडी मिली।

यह सैंपल उस समय लिए गए थे जब इन प्रतिभागियों में से 20.3 फीसद ने टीकाकरण की दोनों डोज ली थी। अधिकांश ने एक भी डोज नहीं ली थी।

कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के एचओडी डा. मुहम्मद सलीम खान का कहना है कि हम सभी को एसओपी का पालन करने के अलावा दोनों डोज लेने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा कम हुआ है। ऐसे में यह जरूरी है कि दोनों डोज लगाकर सभी कोरोना को मात दें।  

chat bot
आपका साथी