Coronavirus: लद्दाख में सप्ताह बाद कोरोना संक्रमित एक और मामला दर्ज, कुल 15 संक्रमितों में से 11 ठीक हुए

कश्मीर घाटी के रहने वाले एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी की इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। जम्मू कश्मीर के किसी नागरिक की विदेश में मौत का यह पहला मामला है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 10 Apr 2020 10:34 AM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 10:34 AM (IST)
Coronavirus: लद्दाख में सप्ताह बाद कोरोना संक्रमित एक और मामला दर्ज, कुल 15 संक्रमितों में से 11 ठीक हुए
Coronavirus: लद्दाख में सप्ताह बाद कोरोना संक्रमित एक और मामला दर्ज, कुल 15 संक्रमितों में से 11 ठीक हुए

राज्य ब्यूरो, जम्मू : करीब एक सप्ताह बाद केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और मामला दर्ज हुआ है। संक्रमित व्यक्ति लेह के चशोत गांव का रहने वाला है। इसे मिलाकर अब तक लद्दाख में कुल 15 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 11 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

लद्दाख सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, जिस व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसे अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है। यह व्यक्ति करीब एक महीना पहले ईरान से लौटा था। सूत्रों के अनुसार, यह व्यक्ति उसी ग्रुप का हिस्सा था, जिसमें लद्दाख में पहला मामला दर्ज हुआ था। चशोत गांव में एक महीना पहले मामला दर्ज हुआ था और उसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया था। इसे पूरे गांव में लोगों को सरकार ने अपनी निगरानी में रखा है।

कश्मीर के व्यक्ति की इंग्लैंड में कोरोना से मौत: कश्मीर घाटी के रहने वाले एक सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी की इंग्लैंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है। जम्मू कश्मीर के किसी नागरिक की विदेश में कोविड-19 से मौत का यह पहला मामला है। जानकारी के अनुसार, दिवंगत बिक्री कर विभाग का एक सेवानिवृत्त अधिकारी था। पहले वह श्रीनगर के सोलिना इलाके में रहता था और बीते कुछ वर्षों से परिवार समेत पीरबाग इलाके में स्थानांतरित हो गया था। उनके पुत्र डॉ. जिया रसूल बट के अनुसार, पिता व मां बीते साल नवंबर में उसके इंग्लैंड में बसे दो भाइयों के पाय गए थे। कोविड-19 का संक्रमण पहले उसके भाई को हुआ और उसके बाद उसके पिता व मां को हुआ। सभी को वहां उपचार के लिए भर्ती किया गया था। अन्य सभी ठीक हो गए, लेकिन पिता का देहांत हो गया है। 

chat bot
आपका साथी