इंटरव्यू देने गया था बेटा तब तक अज्ञात ने कर दी मां की निर्मम हत्या

वे घर पहुंचे तो मुख्य गेट खुला हुआ था। रजत जैसे ही अपनी मां के बेडरूम में पहुंचा तो फर्श पर मां का खून से सना शव पड़ा हुआ था।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 12:39 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 04:40 PM (IST)
इंटरव्यू देने गया था बेटा तब तक अज्ञात ने कर दी मां की निर्मम हत्या
इंटरव्यू देने गया था बेटा तब तक अज्ञात ने कर दी मां की निर्मम हत्या

जम्मू, [ जागरण संवाददाता] । शहर के रेशमघर में रहने वाली गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) के नर्सिग स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका की अज्ञात लोगों ने निर्मम हत्या कर दी। वारदात के समय शिक्षिका घर में अकेली थी। उनका बेटा नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए दिल्ली गया था और बेटी हिमाचल प्रदेश में बीडीएस की पढ़ाई कर रही है। शिक्षिका के सिर पर किसी तेजधार हथियार से हमला किया गया था।

हालांकि, घर से कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ है और न ही किसी वस्तु से छेड़छाड़ हुई है। इस बीच, डॉक्टरों के बोर्ड से जीएमसी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया, लेकिन परिवार का कहना है कि जब तक हत्यारे नहीं पकड़े जाते, शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। 

मृतका की पहचान अनीता सूरी (58) पत्नी स्व. विनोद गंडोत्रा निवासी रेशम घर के रूप में हुई। अनीता जम्मू संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जीएमसी के एंसीलरी मेडिकल कॉलेज (एटीएम) में पिछले कई वर्षों से पढ़ा रही थीं।

दिल्ली से बुधवार सुबह करीब छह बजे अनीता सूरी का बेटा रजत अपने मामा राकेश सूरी के साथ घर लौटा। रजत को रेलवे स्टेशन से लेकर उसका मामा घर छोड़ने के लिए आया। वे घर पहुंचे तो मुख्य गेट खुला हुआ था। घर के आंगन, ड्राइंग रूम को पार करने के बाद रजत जैसे ही अपनी मां के बेडरूम में पहुंचा तो फर्श पर अनीता का खून से सना शव पड़ा हुआ था। मां की हालत देखकर रजत ने चिल्लाना शुरू कर दिया। रजत की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। हत्या की सूचना बख्शी नगर पुलिस को दी गई।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटनास्थल से सुबूतों को जुटाने के लिए घर को बंद कर दिया। दोपहर बाद फोरेंसिक सांइस लेबोरेटरी के अधिकारियों को बुला कर घटनास्थल से फिंगर प्रिंटस व पांव के नमूनों को एकत्रित किया गया। वहीं, एसएचओ बख्शी नगर अश्विनी शर्मा के अनुसार, कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।

यह भी पढ़ें: एलओसी पर तलाशी अभियान में मिला आतंकी का शव

यह भी पढ़ें: शोपियां और श्रीनगर में आतंकी हमले, ग्रेनेड हमले में चार घायल

chat bot
आपका साथी