अमरनाथ यात्रा को लेकर जल्द हो सकती है घोषणा, सीआरपीएफ की चौकियां बनाने का काम शुरू

खुफिया एजेंसियां इलाके मेें संदिग्ध लोगों व उनकी गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं। इलाके में रहने वाले किरायदारों का ब्यौरा भी खुफियां एजेंसियां जुटा रही हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 02:20 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 02:20 PM (IST)
अमरनाथ यात्रा को लेकर जल्द हो सकती है घोषणा, सीआरपीएफ की चौकियां बनाने का काम शुरू
अमरनाथ यात्रा को लेकर जल्द हो सकती है घोषणा, सीआरपीएफ की चौकियां बनाने का काम शुरू

जम्मू, जागरण संवाददाता।बाबा अमरनाथ यात्रा आरंभ करने को लेकर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड व प्रशासन जल्द तिथि की घोषणा कर सकता है। प्रशासन ने यात्रा प्रबंधों को लेकर अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। जम्मू के भगवती नगर स्थित बाबा अमरनाथ यात्रा आधार शिविर में सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

जम्मू के भगवती नगर स्थित अमरनाथ यात्री निवास की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ ने इलाके की नाकेबंदी शुरू कर दी है और तवी पुल पर चौकियों का निर्माण शुरू कर दिया है।भगवती नगर तवी पुल के ऊपर से ही अमरनाथ यात्रा को जाने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। इस पुल पर सीआपीएफ की ओर से दोनों ओर छह अस्थायी चौकियों का निर्माण किया जा रहा है। इन चौकियों से सीआरपीएफ के जवान पुल के अलावा तवी नदी और भगवती नगर आधार शिविर पर रज रखेंगे। इसके अलावा सीआरपीएफ ने पूरे भगवती नगर इलाके की घेराबंदी भी शुरू कर दी है। इकसे अलावा पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से आधार शिविर के बाहर भी चौकियां बनाई जा रही है।

इन चौकियों पर तैनात जवान आधार शिविर में प्रवेश से पहले यात्रियों व उनके सामान की जांच करेंगे और उसके बाद ही उन्हें आधार शिविर में प्रवेश करवाएंगे। आधार शिविर में मात्र उन्हीं श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति होगी जिनकी यात्रा अगले दिन होगी। वहां पर श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा तिथि के एक दिन पहले ही प्रवेश करवाया जाएगा। इसके अलावा खुफिया तंत्र भी भगवती नगर इलाके में सक्रिय हो गया। खुफिया एजेंसियां इलाके मेें संदिग्ध लोगों व उनकी गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं। इलाके में रहने वाले किरायदारों का ब्यौरा भी खुफियां एजेंसियां जुटा रही हैं। वे इस बात का पता भी लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि इलाके में रहने वाले किराएदार कब से रह रहे हैं और इनमें अगर कोई नया वहां पर आया है तो उसका कारण क्या है। इलाके पर नजर रखने के लिए इस बार ड्रोन की मदद भी ली जाएगी। 

chat bot
आपका साथी