J&K UT Powerlifting, Deadlift Championship 2020-21: अनिता देवी, समरीन कौर सर्वश्रेष्ठ लिफ्टर बनीं

अनिता देवी और सिमरन कौर ने तीन दिवसीय जेएंडके यूटी पॉवर लिफ्टिंग और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सर्वश्रेष्ठ महिला लिफ्टर बनने का गौरव हासिल किया। आॅल जेएंडके यूटी पाॅवर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के मुकाबले हाॅलिस्टर फिटनेस जिम सैनिक कॉलाेनी में हुए।

By VikasEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 12:21 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 12:21 PM (IST)
J&K UT Powerlifting, Deadlift Championship 2020-21: अनिता देवी, समरीन कौर सर्वश्रेष्ठ लिफ्टर बनीं
जेएंडके यूटी पॉवर लिफ्टिंग और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के पदक विजेता।

जम्मू, जागरण संवाददाता। अनिता देवी और सिमरन कौर ने तीन दिवसीय जेएंडके यूटी पॉवर लिफ्टिंग और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सर्वश्रेष्ठ महिला लिफ्टर बनने का गौरव हासिल किया। आॅल जेएंडके यूटी पाॅवर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के मुकाबले हाॅलिस्टर फिटनेस जिम सैनिक कॉलाेनी में हुए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा मुख्य अतिथि थी। उन्होंने विभिन्न वर्गों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया।

प्रतियोगिता आयोजक सचिव अजय शर्मा और राहुल साहनी की देखरेख में हुई। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू, सांबा, कठुआ, ऊधमपुर, किश्तवाड़, डोडा, पुंछ और राजौरी जिलों में से 300 खिलाड़ियों ने पुरुष एवं महिला के विभिन्न वर्गों में भाग लिया। संदीप सिंह ने सीनियर, विक्रमजीत सिंह, गौरव शर्मा, रोनित वर्मा ने सीनियर व जूनियर वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुने गए। विश्वजीत सिंह, अमन सैनी सब जूनियर और रविंद्र सिंह व राजेश गुप्ता मास्टर वर्ग में बाजी मारने में कामयाब रहे। इस अवसर पर अजय शर्मा, रविंद्र शर्मा, संजीव सिंह, आदिल अशरफ खान, सुरेश पाल, दीपक ज्योतित एवं अजीत पाल सिंह भी मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी