आनंद जैन ने एसीबी के निदेशक का पदभार संभाला

जागरण संवाददाता जम्मू राज्य और केंद्र सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके आनंद जैन ने वीरवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के निदेशक का पदभार संभाल लिया। वह एसपी ईस्ट और दो बार एसएसपी बारामुला व एसएसपी जम्मू का पदभार भी संभाल चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 05:38 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 06:43 AM (IST)
आनंद जैन ने एसीबी के   निदेशक का पदभार संभाला
आनंद जैन ने एसीबी के निदेशक का पदभार संभाला

जागरण संवाददाता, जम्मू : राज्य और केंद्र सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके आनंद जैन ने वीरवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के निदेशक का पदभार संभाल लिया। वह एसपी ईस्ट और दो बार एसएसपी बारामुला व एसएसपी जम्मू का पदभार भी संभाल चुके हैं।

इसके अलावा एसएसपी रियासी, एसएसपी राजौरी, इंडियन रिजर्व पुलिस की 15वीं बटालियन में कमांडेंट, डीआइजी एनआइए और जम्मू कश्मीर पुलिस मुख्यालय में आइजीपी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी आसीन रहे। एसीबी का पदभार संभालने के बाद आनंद जैन ने एसीबी के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भ्रष्टाचार संबंधी मामलों का शीघ्र निपटारा करें, जिससे भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में एसीबी अपनी भूमिका अदा कर सके।

chat bot
आपका साथी