Earthquake in Jammu Kashmir: लेह में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 5.1 मापी गई

जम्मू-कश्मीरके पूर्वी लेह में महसूस किए गए भूकंप के झटके रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पूर्वी लेह के 174 किलोमीटर दूर था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 08:42 AM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 12:03 PM (IST)
Earthquake in Jammu Kashmir: लेह में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता  5.1 मापी गई
पूर्वी लेह में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 मापी गई

श्रीनगर एएनआई। पूर्वी लेह में मंगलवार तड़के 5.13 बजे 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पूर्वी लेह के 174 किलोमीटर दूर था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। फिलहाल अभी तक किसी प्रकार के जान-माल की हानि की जानकारी नहीं मिली है। 

श्रीनगर में मंगलवार को आये भूकंप के झटके परआपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से अभी तक किसी क्षति या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

जानकारी के अनुसार इससे पहले इससे पहले भी 11 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। हालांकि झटके बहुत तेज नहीं थे लेकिन जब लोगों को महसूस हुए तो वह अपने घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर बताया गया था। भूकंप 11 सितंबर को दोपहर 1.53 बजे आया था। इसकी गहराई धरती से 10 किलोमीटर नीचे थी। भूकंप के लिहाज से जम्मू-कश्मीर संवेदनशील इलाके में आता है। भूकंप से पूर्व में कई बार कश्मीर में तबाही आ चुकी है। आठ अक्तूबर 2005 के दिन कश्मीर में 7.6 तीव्रता वाला भूकंप आया था। इसमें भारत और पाकिस्तान के 80 हजार लोग मारे गए थे। 

बता दें कि इस महीने में जम्‍मू-कश्‍मीर में कई बार भूकंप के झटकों से दहला है। इससे पहले 11 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, इन हल्‍के झटकों ने भी जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी थी। तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 रही थी। भूकंप के ये झटके बहुत तेज नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद जब लोगों को महसूस हुए, तो वे घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था। 

इस भूकंप का केंद्र भारत-पाकिस्ताना का बॉर्डर बताया गया था। ये दोपहर 1 बजकर 53 मिनट पर आया था। दरअसल, इस भूकंप की गहराई धरती से 10 किलोमीटर नीचे थी, इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ था। वैसे बता दें कि भूकंप के लिहाज से जम्मू-कश्मीर संवेदनशील इलाके में आता है। ऐसे में हल्‍के भूकंप के झटके भी लोगों को खौफजदा कर देते हैं।

 LOC ceasefire : जम्मू-कश्मीर नौशेरा में पाक की भारी गोलाबारी में सूबेदार सुखदेव सिंह शहीद

chat bot
आपका साथी