Coronavirus Lockdown Effect: पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी लाइसेंस अब 30 जून तक मान्य, कोरोना वायरस के चलते लिया गया फैसला

पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी लाइसेंस अब 30 जून तक मान्य कोरोना वायरस से उपजे हालात के चलते लिया गया फैसला जम्मू कश्मीर में हर तीन महीने पर रिन्यू होते हैं लाइसेंस

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 08:24 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 08:24 AM (IST)
Coronavirus Lockdown Effect: पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी लाइसेंस अब 30 जून तक मान्य, कोरोना वायरस के चलते लिया गया फैसला
Coronavirus Lockdown Effect: पर्यटन उद्योग से जुड़े सभी लाइसेंस अब 30 जून तक मान्य, कोरोना वायरस के चलते लिया गया फैसला

जम्मू, जागरण संवाददाता।Jammu And Kashmir Coronavirus Lockdown Effect: केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। पर्यटन विभाग ने इस उद्योग से जुड़े सभी लाइसेंस की अवधि तीस जून तक बढ़ा दी गई है। पर्यटन विभाग हर तीन महीने बाद टूर एंड ट्रैवल एजेंटों, होटलों, गेस्ट हाउस, टूरिस्ट गाइड, घोड़े वालों समेत अन्य सभी पर्यटन उद्योगों के लाइसेंस को रिन्यू करता है। तीन महीने में एक बार होने वाली इस प्रक्रिया के दौरान ही नए रजिस्ट्रेशन भी किए जाते हैं।

जम्मू कश्मीर में पर्यटन उद्योग से जुड़े लाइसेंस अंतिम बार दिसंबर 2019 में रिन्यू हुए थे जो 31 मार्च तक के लिए मान्य थे। इसके बाद इन लाइसेंस को अप्रैल-जून के लिए रिन्यू किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते ऐसा नहीं हो सका।

केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। पर्यटन विभाग ने इस उद्योग से जुड़े सभी लाइसेंस की अवधि तीस जून तक बढ़ा दी गई है। पर्यटन विभाग हर तीन महीने बाद टूर एंड ट्रैवल एजेंटों, होटलों, गेस्ट हाउस, टूरिस्ट गाइड, घोड़े वालों समेत अन्य सभी पर्यटन उद्योगों के लाइसेंस को रिन्यू करता है। तीन महीने में एक बार होने वाली इस प्रक्रिया के दौरान ही नए रजिस्ट्रेशन भी किए जाते हैं। इस हाल में बुधवार को पर्यटन विभाग के सचिव जुबेर अहमद ने आदेश जारी किया है कि 31 मार्च तक के लिए जारी हुए सभी लाइसेंस अब 30 जून तक मान्य रहेंगे। पर्यटन विभाग ने इस संबंध में जम्मू और कश्मीर के पर्यटन निदेशकों को निर्देश कर दिए हैं।

राज्य की अर्थव्यवस्था में दस फीसद योगदान

जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था में पर्यटन विभाग का करीब 10 फीसद योगदान है। प्रदेश में करीब 10 लाख लोग प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से पर्यटन से जुड़े हैं। इनमें से अधिकतर कश्मीर में हैं। कश्मीर घाटी में 1300 पंजीकृत हाउसबोट, पांच हजार शिकारा, 11 हजार पोनीवाला, 2100 स्लेजवाला, 1300 टूरिस्ट गाइड, तीन हजार पंजीकृत ट्रैवल एजेंट, 1500 होटल व गेस्टहाउस हैं। इसके अलावा जम्मू, कठुआ, कटड़ा, राजौरी, पुंछ व किश्तवाड़ में भी बड़ी संख्या में होटल, गेस्टहाउस, पोनीवाला, ट्रैवल एजेंट व टैक्सी ऑपरेटर हैं। 

chat bot
आपका साथी