Ladakh: वायुसेना ने 132 लद्दाखियों को किया एयरलिफ्ट, छह दिनों में 513 लद्दाखियों को मंजिल तक पहुंचाया

बर्फबारी खराब मौसम से उपजे हालात में लद्दाख व जम्मू कश्मीर में फंसे लद्दाख के लोगों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना की मुहिम जारी है। वीरवार को वायुसेना ने 132 लद्दाखियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए उड़ानें भरी।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 08:24 PM (IST)
Ladakh: वायुसेना ने 132 लद्दाखियों को किया एयरलिफ्ट, छह दिनों में 513 लद्दाखियों को मंजिल तक पहुंचाया
पिछले छह दिनों में भारतीय वायुसेना के विमानों ने 513 लद्दाखियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । बर्फबारी, खराब मौसम से उपजे हालात में लद्दाख व जम्मू कश्मीर में फंसे लद्दाख के लोगों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना की मुहिम जारी है। वीरवार को वायुसेना ने 132 लद्दाखियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए उड़ानें भरी। पिछले छह दिनों में भारतीय वायुसेना के विमानों ने 513 लद्दाखियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया है।

वीरवार को वायुसेना ने चार बच्चों समेत 132 लोगों को लेकर उड़ानें भरीं। वायुसेना के एएन 32 विमान में 4 बच्चों समेत 114 लोगों में 40 काे श्रीनगर से कारगिल व 40 काे जम्मू से कारगिल पहुंचाया गया। इसके साथ 19 लोगों को कारगिल से श्रीनगर, 12 को कारगिल से जम्मू व 3 लोगों को कारगिल से चंडीगढ़ पहुंचाया गया। इसके साथ पवन हंस हेलीकाप्टरों से 15 लोगों को श्रीनगर से कारगिल व 3 को कारगिल से श्रीनगर पहुंचाया गया।

इससे पहले शनिवार को वायुसेना ने 381 लद्दाखियों को विमान से अपनी मंजिल तक पहुंचाया था। इस दौरान 197 यात्रियों को वायुसेना के सी-17 विमान के जरिए श्रीनगर से लेह पहुंचाया गया था। वहीं 184 यात्रियों को जम्मू से लेह पहुंचाया गया। कारगिल कोरियर सेवा के संयोजक आमिर अली का कहना है कि सड़क बंद होने के कारण जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फंसे यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए वायुसेना के सी-17, सी-130 और एन-32 विमान नियमित रूप से उड़ानें भर रहे हैं। वायुसेना द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम से लद्दाख के लोगों को राहत मिल रही है। यह अभियान पिछले कई सालों से चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी