Corona Vaccine In Jammu Kashmir : फिर हुई वैक्सीन की कमी; शोपियां, बडगाम, सांबा में नहीं हुआ टीकाकरण

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार शनिवार को तीन जिलों में जहां टीकाकरण नहीं हुआ। वहीं जम्मू में 3061 ऊधमपुर में 1820 राजौरी में 303 कठुआ में 80 पुंछ में 2204 रामबन में 1136 लोगों ने टीकाकरण करवाया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 09:51 AM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 09:52 AM (IST)
Corona Vaccine In Jammu Kashmir : फिर हुई वैक्सीन की कमी; शोपियां, बडगाम, सांबा में नहीं हुआ टीकाकरण
रामबन में 80.97 फीसद लोगों ने अभी तक टीकाकरण करवाया है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में वैक्सीन की कमी देखने को मिली। कश्मीर के दो जिलों शोपियां और बडगाम तथा जम्मू संभाग के सांबा जिलों में टीकाकरण नहीं हुआ। वहीं शनिवार को कुल 29,623 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इसे मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में कुल 77.79 लाख लोगों का टीकाकरण हो गया है।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार शनिवार को तीन जिलों में जहां टीकाकरण नहीं हुआ। वहीं जम्मू में 3061, ऊधमपुर में 1820, राजौरी में 303, कठुआ में 80, पुंछ में 2204, रामबन में 1136 लोगों ने टीकाकरण करवाया। अभी तक 18 साल से अधिक उम्र के वर्ग में कुल 64.64 फीसद लोगों का टीकाकरण हुआ है। इनमें सबसे अधिक 87.12 फीसद लोगों ने सांबा जिले में टीकाकरण करवाया। वहीं रामबन में 80.97 फीसद लोगों ने अभी तक टीकाकरण करवाया है।

सभी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध हों दोनों वैक्सीन: अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विवेक भरद्वाज ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जम्मू-कश्मीर के सभी टीकाकरण केंद्रों में कोविशील्ड और कोवैक्सीन उपलब्ध करवाए। शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर में कोविड वैक्सीन की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए उन्होंने यह निर्देश दिए।। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को अभी 6.5 लाख वैक्सीन की डोज मिली है। इसे परिवार कल्याण विभाग सभी जिलों में एक जैसा वितरित करे। उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया है कि वे भी टीकाकरण केंद्रों में आए और अपनी बारी पर टीकाकरण लगावाए। इस बैठक में स्वास्थ्यएवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।

श्रीनगर में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले: श्रीनगर जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ना शुरू हो गए हैं। शनिवार को भी जिले में कोरोना संक्रमण के 77 मामले आए। यह पूरे जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक है। वहीं पिछले चौबीस घंटों में 166 और मामले आने के बाद अब तक कुल 3,24,979 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इस दौरान 103 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,19,962 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब जम्मू कश्मीर में कुल 1211 सक्रिय मरीज हो गए हैं। इनमें रामबन में चार, सांबा में पांच और शोपियां में छह मरीज हैं। वहीं जम्मू जिले में सबसे अधिक 1142 मरीजों की मौत हुई है।

chat bot
आपका साथी