जितेंद्र बोले- बसोहली-भद्रवाह-डोडा मार्ग पर छत्रगला टनल से बदलेगी कठुआ व डोडा की तकदीर

टनल बनने से लखनपुर से बसोहली-भद्रवाह सड़क से डोडा पहुंचने का सफर करीब चार घंटे कम हो जाएगा। पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। करीब 170 किलोमीटर लंबे बसोहली-भद्रवाह-डोडा मार्ग पर 6.8 किलोमीटर लंबी छत्रगला टनल बनाने के लिए सर्वे भी हो चुका है।

By Edited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 06:46 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 07:36 AM (IST)
जितेंद्र बोले- बसोहली-भद्रवाह-डोडा मार्ग पर छत्रगला टनल से बदलेगी कठुआ व डोडा की तकदीर
डोडा क्षेत्र से हिमाचल प्रदेश के डलहौजी व कठुआ के लखनपुर तक पहुंचना और आसान हो जाएगा।

राज्य ब्यूरो, जम्मू: प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र ¨सह ने कहा है कि जम्मू संभाग में तीन हजार करोड़ रुपये की लागत वाली छत्रगला टनल बनने से कठुआ और डोडा के दूरदराज इलाकों की तकदीर बदलेगी। दिल्ली में मंगलवार को सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी से बैठक में उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू होना चाहिए।

टनल बनने से लखनपुर से बसोहली-भद्रवाह-डोडा सड़क से डोडा पहुंचने का सफर करीब चार घंटे कम हो जाएगा। पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। करीब 170 किलोमीटर लंबे बसोहली-भद्रवाह-डोडा मार्ग पर 6.8 किलोमीटर लंबी छत्रगला टनल बनाने के लिए सर्वे भी हो चुका है। काम शुरू होने के चार साल में यह टनल बन जाएगी। लेफ्टिनेंट जनरल ने बताया कि ऊधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्र में सीमा सड़क संगठन के 12 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।

लखनपुर से पुल डोडा तक सड़क कश्मीर के लिए वैकल्पिक राष्ट्रीय राजमार्ग बन जाएगी। इसी बीच नई सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा होगा। बसोहली-भद्रवाह-डोडा सड़क पर टनल बनने से यह राष्ट्रीय राजमार्ग कटड़ा-अमृतसर-दिल्ली एक्सप्रेस कॉरिडोर की तरह बनेगा। इस सड़क से डोडा क्षेत्र से हिमाचल प्रदेश के डलहौजी व कठुआ के लखनपुर तक पहुंचना और आसान हो जाएगा।

आपको बता दें कि कठुआ-डोडा लोकसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य चल रहे हैं। इन कार्यो के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से भरपूर फंड मुहैया कराया जा रहा है। केंद्र प्रायोजित कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इनकी निगरानी सीधे केंद्र सरकार की ओर से की जा रही है। आम लोगों तक सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी