अमरनाथ यात्रा के लिए एक से एडवांस पंजीकरण शुरू

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने देश भर में पंजाब नेशनल बैंक, येस बैंक और जम्मू कश्मीर बैंक की 440 शाखाओं में इस बार पंजीकरण करवाने की घोषणा की है जोकि पिछले साल से छह अधिक है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 27 Feb 2018 10:31 AM (IST) Updated:Tue, 27 Feb 2018 10:31 AM (IST)
अमरनाथ यात्रा के लिए एक से एडवांस पंजीकरण शुरू
अमरनाथ यात्रा के लिए एक से एडवांस पंजीकरण शुरू

जम्मू, राज्य ब्यूरो। वार्षिक बाबा अमरनाथ यात्रा जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म होने जा रहा है। तीन दिन बाद एक मार्च से यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण शुरू हो रहा है। इन दिनों बैंकों में भी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। बैंकों में पंजीकरण फार्म भी भेजना शुरू कर दिए गए हैं।

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने देश भर में पंजाब नेशनल बैंक, येस बैंक और जम्मू कश्मीर बैंक की 440 शाखाओं में इस बार पंजीकरण करवाने की घोषणा की है जोकि पिछले साल से छह अधिक है। इस वर्ष की यात्रा साठ दिन की होगी। यात्रा 28 जून से शुरू होकर 26 अगस्त रक्षाबंधन वाले दिन संपन्न होगी। जम्मू कश्मीर में 17 शाखाओं में पंजीकरण होगा। इनमें जेके बैंक की ग्यारह और पंजाब नेशनल बैंक की छह शाखाएं शामिल हैं।

जम्मू शहर में जेके बैंक की बख्शी नगर, गांधी नगर और टीआरसी शाखाओं में पंजीकरण होगा। पंजाब नेशनल बैंक की रिहाड़ी चौक शाखा में पंजीकरण होगा। इस साल भी पिछले वर्ष की तरह हर दिन 7500-7500 श्रद्धालु को दोनों रूटों से रवाना किया जाएगा। बोर्ड की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की डॉक्टरों की टीमें ही प्रमाणपत्र जारी करेगी। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र के बिना किसी श्रद्धालु का पंजीकरण नही होगा।

तीर्थयात्रा करने के लिए 13 वर्ष से कम उम्र के और 75 वर्ष से अधिक आयु के कोई भी व्यक्ति को अनुमति नहीं दी जाएगी। बोर्ड ने यात्रा के लिए अभी से प्रंबंध करना शुरू कर दिए हैं।--इन अस्पतालों में बनेंगे स्वास्थ्य प्रमाणपत्रगांधीनगर अस्पताल, सरवाल अस्पताल, राजीव गाध्ंाी अस्पताल, जिला अस्पताल डोडा, जिला अस्पताल कठुआ, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र लखनपुर, उप जिला अस्पताल हीरानगर, जिला अस्पताल किश्तवाड़, जिला अस्पताल पुंछ, जिला अस्पताल राजौरी, उप जिला अस्पताल सुंदरबनी, सीएचसी कालाकोट, जिला अस्पताल रामबन, सीएचसी बटोत, सीएचसी बनिहाल, जिला अस्पताल रियासी, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) कटड़ा, जिला अस्पताल सांबा, ईएच विजयपुर, जिला अस्पताल ऊधमपुर शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी