आचार संहिता का उल्लंघन रोकने को प्रशासन सतर्क

संवाद सहयोगी रामगढ़ जिला सांबा में डीडीसी एवं पंचायत उपचुनाव के लिए जब से प्रक्रिया शुरू ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 08:13 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 08:13 AM (IST)
आचार संहिता का उल्लंघन रोकने को प्रशासन सतर्क
आचार संहिता का उल्लंघन रोकने को प्रशासन सतर्क

संवाद सहयोगी, रामगढ़: जिला सांबा में डीडीसी एवं पंचायत उपचुनाव के लिए जब से प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से शरारती एवं आपराधिक तत्व सक्रिय हो गए हैं। अब तक कई घटनाएं हो चुकी हैं। रविवार देर रात पंचायत चक-सलारियां में निर्दलीय डीडीसी उम्मीदवार की कार जला दी गई। उसके अगले ही दिन सोमवार देर रात को नंदपुर में भाजपा नेता की एक कार जलाई गई और दूसरी को भारी नुकसान पहुंचाया गया। बीते वीरवार की देर शाम क्लस्टर बी रामगढ़ के कुछ गांवों में सामाजिक संगठन द्वारा लोगों के घर-घर पहुंच कर राहत सामग्री वितरित कर अपने उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन के आह्वान की सूचनाएं मिलीं। सीमांत ब्लॉक रामगढ़ के सभी तीनों क्लस्टर में पार्टी एवं निर्दलीय उम्मीदवारों को कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने पाए। तहसीलदार रामगढ़ गोपालचंद ने कहा है कि रामगढ़ क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कहीं पर किसी उम्मीदवार की तरफ से या उसके समर्थन में जनता को कोई लालच दिया जाता है या कोई सामग्री बांटी जाती है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। दोषी पाए जाने पर उम्मीदवार का नामांकन भी रद किया जा सकता है।

एसएसपी सांबा राजेश शर्मा ने बताया कि यदि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन होगा तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। जिले में देर रात होने वाले चुनाव प्रचार पर नजर रखने के लिए हर ब्लॉक व तहसील थानों में विशेष टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।

---------------

इकजुट पार्टी के उम्मीदवार सरदार भूपेंद्र सिंह ने किया नामांकन

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा: एकजुट पार्टी के उम्मीदवार सरदार भूपेंद्र सिंह ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। पैटर्न अंकुर शर्मा ने कहा कि जम्मू को अलग राज्य बनाए जाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, ताकि जम्मू के लोगों के साथ हो रही अनदेखी दूर हो सके। डीडीसी चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से कामयाब करने के लिए कहा। इस दौरान उनके कई समर्थक भी मौजूद थे। इस मौके पर सरदार अमनदीप बोपराय सिंह ने कहा इकजुट पार्टी खासकर जम्मू संभाग के लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए चुनाव मैदान में उतरी है। इसके लिए पार्टी पूरी तरह से संघर्ष कर रही है। उन्होंने ब्लॉक के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस बार इकजुट पार्टी के उम्मीदवारों को कामयाब करें।

chat bot
आपका साथी