मीट की दुकानों पर दबिश देकर वसूला 8200 रुपये जुर्माना

जागरण संवाददाता जम्मू नगर निगम की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में मीट मछली और पोल्ट्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 05:42 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 06:14 AM (IST)
मीट की दुकानों पर दबिश देकर वसूला 8200 रुपये जुर्माना
मीट की दुकानों पर दबिश देकर वसूला 8200 रुपये जुर्माना

जागरण संवाददाता, जम्मू : नगर निगम की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में मीट, मछली और पोल्ट्री की दुकानों पर छापे मारकर 8200 रुपये जुर्माना वसूला। वेटनरी ऑफिसर डॉ. सुशील कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम ने सिद्दड़ा, रूपनगर, दुर्गा नगर, बन तालाब, मुट्ठी, पलौड़ा, शक्ति नगर, तालाब तिल्लो, बीसी रोड में विभिन्न मीट, पोल्ट्री और मछली की दुकानों की जांच की। टीम ने इस दौरान दुकानदारों को चेताया कि वे बिना निगम की स्टांप वाला मीट न बेचें। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। ग्राहक को गुणवत्ता वाला मीट ही मिलना चाहिए। घटिया किस्म का मीट बेचना जुर्म है। डॉ. सुरेश शर्मा ने कहा कि यूं तो रूटीन में मीट की दुकानों की जांच की जाती है। दोषियों के खिलाफ जुर्माने भी होते हैं। फिलहाल ईद के मद्देनजर औचक छापे मारे गए हैं, ताकि कोई लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न कर पाए। ग्राहक को गुणवत्ता वाला सामान मिले।

chat bot
आपका साथी