CoronaVirus in J&K : जम्मू कश्मीर में एक दिन में रिकार्ड 4956 मरीज हुए स्वस्थ और 51 की मौत

रविवार को भी जहां 3308 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4956 थी। एक दिन में स्वस्थ होने वाले मरीजों की यह सबसे अधिक संख्या है। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब पचास हजार से कम हो गई है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 08:01 PM (IST)
CoronaVirus in J&K : जम्मू कश्मीर में एक दिन में रिकार्ड 4956 मरीज हुए स्वस्थ और 51 की मौत
रविवार को आए मरीजों में 1121 जम्मू संभाग और 2187 कश्मीर संभाग के हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बेशक चिंता का विषय बना हुआ है, लेकिन अब संक्रमित होने वाले लोगों की अपेक्षा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक आ रही है। रविवार को भी जहां 3308 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 4956 थी। एक दिन में स्वस्थ होने वाले मरीजों की यह सबसे अधिक संख्या है। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब पचास हजार से कम हो गई है। जम्मू-कश्मीर में 47,437 मरीज सक्रिय रह गए हैं। हालांकि मरने वाले मरीजों की संख्या एक बार फिर से पचास के पार हो गई है। रविवार को 51 मरीजों की मौत होने से अभी तक मरने वाले मरीजों की संख्या 3564 हो गई है।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार रविवार को कुल 4956 मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही अब तक 2,19,620 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 3308 संक्रमित और आने से अब तक 2,70,621 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। रविवार को आए मरीजों में 1121 जम्मू संभाग और 2187 कश्मीर संभाग के हैं। जममू संभाग में जम्मू जिले में सबसे अधिक 447, ऊधमपुर में 77, राजौरी में 96, डोडा में 75, कठुआ में 98, सांबा में 93 मामले दर्ज हुए। सभी जिलों में संक्रमितों की संख्या कम हुई है। वहीं कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में 512, बारामुला में 239, बडगाम में 401, कुपवाड़ा में 265 और अनंतनाग में 150 संक्रमित आए।

रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ गया। 51 मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में मौत हुई। इनमें 15 मरीजों की मौत राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल, एक की जीएमसी कठुआ, दो की जीएमसी राजौरी, एक की जीएच राजौरी, दो की मिलिट्री अस्पताल जम्मू, दो की सीडी अस्पताल जम्मू, एक की अमनदीप अमृतसर, एक की इएमसी अमृतसर, एक की पीजीआई चंडीगढ़, एक की जिला अस्पताल रियासी, एक की जिला अस्पताल सांबा, दो की जिला अस्पताल ऊधमपुर, एक की सीएचसी मेंढर, दो की नारायणा अस्पताल कटड़ा, एक की सुपर स्पेशलिटी जम्मू में मौत हुई। एक मरीज को घर से मृत लाया घाेषित किया गया। कश्मीर में एक मौत स्किम्स सौरा, चार की एसएमएचएस, एक की जिला अस्पताल शोपियां, एक की जिला अस्पताल कुलगाम, एक की जीएमसी अनतंनाग, एक की स्किम्स बेमिना, चार की जीएमसी बारामुला, दो की जेएलएनएम श्रीनगर और एक की ट्रामा अस्पताल बिजबेहाड़ा में मौत हुई।

रविवार को हुई 51 मौतों में से 34 जम्मू संभाग और 17 कश्मीर संभाग में हुई। जम्मू संभाग में हुई मौतों में 22 जम्मू जिले के रहने वाले थे जबकि दो ऊधमपुर, तीन राजौरी, एक कठुआ, तीन सांबा, एक पुंछ और दो रियासी में हुईं। वहीं कश्मीर में हुई मौतों में छह श्रीनगर, चार बारामुला, दो बडगाम, एक अनतंनाग, एक कुलगाम और तीन शोपियां के रहने वाले थे। अभी तक जम्मू जिले में सबसे अधिक 957 मरीजों की मौत हुई है जबकि श्रीनगर जिले में 731 मरीजें की मौत हुई है। 

chat bot
आपका साथी