85 जजों के तबादले, अजय गुप्ता सीजेएम जम्मू

जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने सात जिला एवं सत्र जजों 30 सब जज और 48 मुंसिफ के तबादले किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 06:53 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 06:53 AM (IST)
85 जजों के तबादले, अजय गुप्ता सीजेएम जम्मू
85 जजों के तबादले, अजय गुप्ता सीजेएम जम्मू

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने सात जिला एवं सत्र जजों, 30 सब जज और 48 मुंसिफ के तबादले किए।

आदेश के तहत निसार अहमद डार को प्रधान सत्र जज अनंतनाग, आरएस जसरोटिया को एमएसीटी कोर्ट जम्मू, रियाजुल हक को अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज श्रीनगर, दीपक सेठी को प्रधान सत्र जज लेह, सुनील संग्राल को फास्ट ट्रैक कोर्ट बड़गाम, अशरफ खान को अतिरिक्त जिला एवं सत्र जज बारामूला, मोहम्मद रफीक को प्रधान सत्र जज कारगिल पद पर तैनात किया। जावेद अहमद को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) हंदवाडा, अजय कुमार गुप्ता सीजेएम जम्मू, मोहम्मद अशरफ भट्ट को सीजेएम पुलवामा, राजा मोहम्मद को सीजेएम अनंतनाग, बशीर अहमद को सीजेएम ऊधमपुर, विनोद कुमार को सीजेएम सांबा, मंजूर अहमद को सब जज बारामूला, आमिर वजाहत को सब जज बृजबिहारा, आदिल मुश्ताक को स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट अनंतनाग, मेहरीन मुश्ताक को डिस्ट्रिक्ट लीगल अथॉरिटी सर्विस (डीएलएसए) कुलगाम में सचिव पद पर तैनात किया। प्रीत सिमरन कौर को स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट ऊधमपुर, उमेश शर्मा को ज्वाइंट रजिस्ट्रार इंस्पेक्शन, शेख गोहर को स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट पुलवामा, अंजना राजपूत को स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट कठुआ, मुनीश मन्हास को स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट भद्रवाह, गीता कुमारी को विशेष जज नौशहरा, सुरेंद्र कुमार थापा को डीएलएसए राजौरी का सचिव बनाया। राजकुमार को स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट राजौरी, सरफराज नवाज को स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट पुंछ के पद पर तैनात किया। जिन मुंसिफ के तबादले किए उनमें रियाज अहमद को प्रिसिपल मजिस्ट्रेट जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड राजौरी, राजीव कुमार प्रिसिपल मोबाइल जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड डोडा, ज्योति भगत प्रिसिपल मोबाइल जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड जम्मू, सिद्धार्थ वैद मुंसिफ आरएसपुरा, उर्वशी रैना मुंसिफ जम्मू, सुहासिनी विशिष्ट एडिशनल स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट आरएसपुरा, तरुण महाजन मुंसिफ बुद्धल, रोहित शर्मा मुंसिफ गूल, राशि वर्मा एडिशनल मुंसिफ सांबा, शिल्पा डोगरा मुंसिफ सुंदरबनी, मीना ठाकुर एडिशनल स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट डोडा, हिमानी परिहार एडिशनल स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट रामबन, सलोनी आनंद मुंसिफ बनिहाल, मुनीर अहमद भट्ट मुंसिफ चडूरा, चीना सुबरिया एडिशनल स्पेशल मोबाइल मजिस्ट्रेट थानामंडी, महजबीन अख्तर मुंसिफ किश्तवाड़, महावीर सिंह मुंसिफ माहौर, अरविद मन्हास मुंसिफ गंदोह, करतार सिंह मुंसिफ कंगन, करण बिजराल मुंसिफ काजीगुंड, भानु वसीम जिला मोबाइल मजिस्ट्रेट ट्रैफिक पुंछ, लक्ष्य बडियाल मुंसिफ डूरू पद पर तैनात किए।

chat bot
आपका साथी