जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 6568 नए मामले दर्ज, सात की मौत

जम्मू संभाग में दो जम्मू एक राजौरी एक किश्तवाड़ और एक रियासी का रहने वाला था। जम्मू जिले में मरने वाले एक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं रियासी जिले में मरने वाले ने वैकीन की दो डोज ली थी। दो माैतें श्रीनगर में हुई हैं।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 09:02 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 09:02 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 6568 नए मामले दर्ज, सात की मौत
जम्मू संभाग में कुल 47 यात्रियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने का नाम ही नहीं ले रही है। गत शनिवार को कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ गए हैं। पिछले चौबीस घंटों में रिकार्ड 6568 संक्रमण के मामले आए। पहली बार जम्मू-कश्मीर में छह हजार से अधिक मामले आए। वहीं सात और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से अब तक मरने वालों की संख्या 4598 हो गई है। अच्छी बात यह है कि इस दौरान 2330 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को आए 6568 मामलों में से जम्मू संभाग में 1875 और कश्मीर में 4693 मामले आए। जम्मू संभाग में सबसे अधिक 1236 मामले जम्मू जिले में आए हैं। हालांकि जम्मू में शुक्रवार की अपेक्षा मामलों में मामूली कमी आई है। लेकिन अभी भी संक्रमण दर 15 से 16 के बीच बनी हुई है। वहीं ऊधमपुर जिले में 78, राजौरी में 59, डोडा में 120, कठुआ में 59, सांबा में 91, किश्तवाड़ में 49, पुंछ में 50, रामबन में 99 और रियासी में 34 मामले आए। जम्मू संभाग में कुल 47 यात्रियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई।

वहीं कश्मीर में मामले सभी जिलों में बढ़ रहे हैं। जम्मू की अपेक्षा कश्मीर संभाग में तीन गुणा अधिक मामले आ रहे हैं। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 1604 मामले श्रीनगर जिले में आए हैं। इसी तरह बारामुला में 749, बडगाम में 643, पुलवामा में 230, कुपवाड़ा में 319, अनतंनाग में 243, बांडीपोरा में 418, गांदरबल में 99, कुलगाम में 333 और शोपियां में 34 मामले आए। कश्मीर में कुल 18 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।यही नहीं चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमित सात और मरीजों की मौत हुई। इनमें पांच जम्मू संभाग और दो कश्मीर संभाग के हैं।

जम्मू संभाग में दो जम्मू, एक राजौरी, एक किश्तवाड़ और एक रियासी का रहने वाला था। जम्मू जिले में मरने वाले एक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं रियासी जिले में मरने वाले ने वैकीन की दो डोज ली थी। दो माैतें श्रीनगर में हुई हैं। अभी तक जम्मू जिले में सबसे अधिक 1182 मरीजों की मौत हुई है।वही लगातार मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं लेकिन संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की कम संख्या होने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब जम्मू कश्मीर में 39, 113 सक्रिय मरीज है। इनमें पचास फीसद जम्मू और श्रीनगर जिले में हैं। 

chat bot
आपका साथी