दीपावली पर जुआ खेलते छह काबू

जागरण संवाददाता जम्मू कानाचक्क पुलिस ने दीपावली त्योहार के दिन जुआ खेल रहे छह लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Nov 2020 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 16 Nov 2020 06:00 AM (IST)
दीपावली पर जुआ खेलते छह काबू
दीपावली पर जुआ खेलते छह काबू

जागरण संवाददाता, जम्मू : कानाचक्क पुलिस ने दीपावली त्योहार के दिन जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान जुए की शर्त पर लगे करीब 60,000 रुपये और ताश के पत्तों को पुलिस ने जब्त कर लिया। पकड़े गए लोगों के विरुद्ध कानाचक्क पुलिस थाने में गैंबलिग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जुआ खेलते हुए पकड़े गए लोगों की पहचान विकास गुप्ता, विकी गुप्ता, काका सिंह, आकाश सिंह, अमित गुप्ता सभी निवासी पुरखू रमन सिंह निवासी चंदू चक और अमन गुप्ता निवासी पुरखू के रूप में हुई है।

कानाचक्क पुलिस को स्थानीय लोगों ने कई बार क्षेत्र में जुआ खेलने की शिकायत की थी। लोगों ने शिकायत में पुलिस को बताया कि दीपावली के दिन पैसे भी लगाए जाते हैं। क्षेत्र में कुछ लोग गांव में खुलेआम जुआ खेलकर इलाके के माहौल को खराब कर रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा युवकों पर बुरा असर पड़ रहा है। लोगों की तरफ से शिकायत मिलने के बाद सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) दोमाना कौशल कॉल और एसएचओ कानाचक विश्व प्रताप सिंह ने बीते शनिवार को जुए के अड्डे पर दबिश दी। स्थानीय लोगों की मौजूद में पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की अचानक हुई कार्रवाई से जुआ खेल रहे लोगों ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें भागने का मौका नहीं दिया। सभी आरोपियों को पकड़ कर पुलिस थाने में ले आई। यहां उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई पूरी कर उनके विरुद्ध की गई। ज्ञात रहेगी जम्मू पुलिस ने दीपावली से पूर्व दोमाना पीर मीठा और नगरोटा क्षेत्रों में जुआ खेल रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था।

chat bot
आपका साथी