Coronavirus in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 58 नए लोग कोरोना से संक्रमित, चार दिन से कोई मौत नहीं होने से राहत

सोमवार को आए संक्रमण के 58 मामलों में 19 ट्रैवलर हैं। अब तक 125925 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यही नहीं 44 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 123236 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।अब 735 सक्रिय मरीज रह गए हैं।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 08:12 PM (IST)
Coronavirus in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 58 नए लोग कोरोना से संक्रमित, चार दिन से कोई मौत नहीं होने से राहत
सोमवार को आए संक्रमण के 58 मामलों में 19 ट्रैवलर हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामले लगातार कम हुए हैं, लेकिन अभी भी अन्य प्रदेशों से वापस आने वाले लोगों में संक्रमण के मामले अधिक आ रहे हैं। सोमवार को आए संक्रमण के 58 मामलों में 19 ट्रैवलर हैं। अब तक 1,25,925 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यही नहीं 44 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 1,23,236 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।अब 735 सक्रिय मरीज रह गए हैं। वहीं लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।

नेशनल हेल्थ मिशन के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को आए 58 मामलों में से कश्मीर में 47 और जम्मू में 11 मामले शामिल हैं। कश्मीर में आए मामलों में श्रीनगर जिले में 17, बारामुला में 15, बडगाम में पांच, पुलवामा में दो, अनंतनाग में पांच, कुलगाम में एक और शोपियां में एक मामला आया। वहीं जम्मू संभाग में 09 मामले जम्मू और दो किश्तवाड़ जिले से हैं। तीन जिले रियासी, रामबन और कठुआ में एक भी मामला नहीं आया है। जम्मू-कश्मीर में चौबीस घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।अब तक 1954 मरीजों की मौत हुई है।

अभी तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 461, बडगाम में 119, बारामुला में 175, पुलवामा में 89, कुपवाड़ा में 96, अनंतनाग में 86, बांडीपोरा में 62, गांदरबल में 47, कुलगाम में 54, शोपियां में 40, जम्मू में 373, राजौरी में 55, उधमपुर में 57, डोडा में 64, कठुआ में 53, पुंछ में 24, सांबा में 40, किश्तवाड़ में 22, रामबन में 21 और रियासी में 16 मरीजों की मौत हुई है।संक्रमितों की मौत नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। ट्रेवलर्स के संक्रमित मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन कुछ ज्यादा सतर्कता बरत रहा है। 

chat bot
आपका साथी