केरल प्रभावितों के लिए श्री गुरु गो¨बद ¨सह स्कूल ने दिए 50 हजार

जागरण संवाददाता, जम्मू : कुंजवानी तालाब स्थित श्री गुरु गो¨बद ¨सह हायर सेकेंडरी स्कूल ने केर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:28 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:28 PM (IST)
केरल प्रभावितों के लिए श्री गुरु 
गो¨बद ¨सह स्कूल ने दिए 50 हजार
केरल प्रभावितों के लिए श्री गुरु गो¨बद ¨सह स्कूल ने दिए 50 हजार

जागरण संवाददाता, जम्मू : कुंजवानी तालाब स्थित श्री गुरु गो¨बद ¨सह हायर सेकेंडरी स्कूल ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए 50 हजार रुपये दान दिए। यह पैसा मुख्यमंत्री रिलीफ फंड, केरल को दिया गया।

बाढ़ पीड़ितों की मदद के उद्देश्य से गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन हरबंस ¨सह ने स्कूल के ¨प्रसिपल गुरताज ¨सह के साथ केरल रिलीफ फंड के लिए यह राशि जमा की। इस मौके पर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जूनियर व सीनियर बच्चों ने विशेष एसेंबली आयोजित कर केरल में बाढ़ में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ प्रभावितों के कुशलक्षेम की कामना की। इस मौके पर चेयरमैन ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के प्रभावितों की मदद करना पुण्य का काम है। इंसानियत के नाते ही सही, हमें हर ऐसे व्यक्ति की मदद करनी चाहिए जो विपदा में हो।

उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल व कॉलेज का इतिहास रहा है कि किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान हम कभी पीछे नहीं रहे। अंत में स्कूल की एडमिनिस्ट्रेटर चरणजीत कौर के साथ मिलकर केरल रिलीफ फंड के लिए चेक दिया।

chat bot
आपका साथी