29th Senior National Wushu Championship: जम्मू कश्मीर की 44 सदस्यीय सीनियर नेशनल वुशु टीम चयनित

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की 44 सदस्यीय सीनियर नेशनल वुशु टीम का चयन कर लिया गया है। प्रदेश की टीम 25 फरवरी से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शुरू होने वाली 29वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भाग लेगी।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 04:51 PM (IST)
29th Senior National Wushu Championship: जम्मू कश्मीर की  44 सदस्यीय सीनियर नेशनल वुशु टीम चयनित
एमए स्टेडियम में प्रदेश की 44 सदस्यीय सीनियर नेशनल वुशु टीम संभागीय खेल अधिकारी अशाेक सिंह के साथ।

जम्मू, जागरण संवाददाता। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की 44 सदस्यीय सीनियर नेशनल वुशु टीम का चयन कर लिया गया है। प्रदेश की टीम 25 फरवरी से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में शुरू होने वाली 29वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में भाग लेगी।

वुशु एसोसिएशन ऑफ जम्मू कश्मीर द्वारा जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम के नए इंडोर कांप्लेक्स में गत 11 और 12 फरवरी को दो दिवसीय ट्रॉयल आयोजित किए गए। इसमें प्रदेश के 12 जिलों से 150 खिलाड़ियों ने लड़कों एवं लड़कियों के विभिन्न आयु व भार वर्गों में भाग लिया। वुशु एसोसिएशन ऑफ जम्मू कश्मीर द्वारा सिलेक्शन ट्रॉयल के लिए कमेटी का गठन किया गया। कुलदीप हांडू को इसका चेयरमैन बनाया गया जबकि मकसूद राथर, एजाज हुसैन, सूर्य भानु प्रताप सिंह, निसार अहमद और कमल किशोर को इसमें सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई।

अंत में कुलदीप हांडू की देखरेख में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के 44 खिलाड़ियों का चयन सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के लिए किया गया। अंत में जम्मू कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल के संभागीय खेल अधिकारी अशोक सिंह, इंडोर स्टेडियम के मैनेजर सतीश गुप्ता ने टीम की स्क्रीनिंग की और उन्हें शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की सीनियर नेशनल वुशु टीम ने वर्ष 2019 में आयोजित 27वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दूसरा स्थान हासिल किया था। कुलदीप हांडू ने उम्मीद जताई कि टीम के खिलाड़ी इस बार भी प्रतियोगिता में अपना शत प्रतिशत देकर प्रतियोगिता से पदक लेकर लौटेंगे। 

chat bot
आपका साथी