Narco Terrorism Jammu Kashmir: पुंछ में एलओसी के करीब से 44 किलोग्राम हेरोइन बरामद

सेना ने पुंछ में एलओसी के समीप से 44 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। हेरोइन की यह खेप सीमा पार पाकिस्तान की ओर से भेजी गई है। पाकिस्तान अब आतंकवादियों के सीमा पार से घुसपैठ करवाने के साथ मादक पदार्थों की तस्करी में जुटा है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 28 May 2022 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2022 09:16 PM (IST)
Narco Terrorism Jammu Kashmir: पुंछ में एलओसी के करीब से 44 किलोग्राम हेरोइन बरामद
हेरोइन की यह खेप सीमा पार पाकिस्तान की ओर से भेजी गई है।

राजौरी, जागरण संवाददाता : पुंछ जिले में एलओसी के करीब से सेना व पुलिस के जवानों ने 44 किलोग्राम हेरोइन को बरामद करके आगे की कार्रवाई को शुरू कर दिया है। इस हेरोइन को सीमा पार से भेजा गया था जिसे बेचकर पैसे का उपयोग क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही हेरोइन की इस खेप को बरामद कर लिया गया।

पिछले तीन दिनों से पुंछ में एलओसी के करीब बग्यालदरा, माल्टी, खड़ी आदि क्षेत्रों में सेना व पुलिस द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान एलओसी के करीब से सुरक्षा बलों के जवानों को दो प्लास्टिक के बोरे मिले। सुरक्षा बलों के जवानों ने जैसे ही इन बोरों को खोला तो उनके अंदर हेरोइन के पैकेट पड़े हुए थे। उसी समय उच्च अधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया गया।

सूचना मिलते ही एसएसपी पुंछ रोहित बकसोत्रा के साथ साथ सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और हेरोइन को जब्त करके मामला दर्ज कर लिया गया है। सेना व पुलिस अब उन लोगों की तलाश में जुट गए है जिन्होंने हेरोइन को एलओसी के करीब तक पहुंचाया और इसे आगे किस व्यक्ति द्वारा उठाना था इसका पता किया जा रहा है, लेकिन इतना साफ हो गया है कि हेरोइन की इस बड़ी खेप को सीमा पार से भेजा गया था और इस हेरोइन को बेच कर जो पैसा मिलना था उसे क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में खर्च किया जाना था।

इस संबंध में बात करने पर एसएसपी पुंछ रोहित बकसोत्रा का कहना है कि संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान हेरोइन की खेप को बरामद किया गया है। इस संबंध मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई को शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि तीन रोज पहले इसी क्षेत्र में सेना के जवानों ने कुछ संदिग्ध हलचल देखी थी जिसके बाद पूरी क्षेत्र में तलाशी अभियान को छेड़ दिया गया था। इस अभियान के दौरान ही इतनी भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई है। इसके बाद भी क्षेत्र में तलाशी अभियान लगातार जारी है। 

chat bot
आपका साथी