15 दिन में जम्मू में चोरी की 40 वारदातें, पुलिस निष्क्रिय

जागरण संवाददाता जम्मू अक्सर यह देखने में आता है कि प्रदेश की शीतकालीन राजधानी के जम्मू म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 06:00 AM (IST)
15 दिन में जम्मू में चोरी की 40 वारदातें, पुलिस निष्क्रिय
15 दिन में जम्मू में चोरी की 40 वारदातें, पुलिस निष्क्रिय

जागरण संवाददाता, जम्मू : अक्सर यह देखने में आता है कि प्रदेश की शीतकालीन राजधानी के जम्मू में आते ही यहां आपराधिक गतिविधियों विशेषकर चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी होना शुरू हो जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जम्मू में पिछले कुछ दिनों में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। बुधवार को ही चोरों ने शहर में चार वारदातों को अंजाम दिया। चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से भाग निकलने में कामयाब हो गए और पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। हालांकि पुलिस के अधिकारी को इस बारे में खुल कर कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन सूत्रों की मानें तो 15 नवंबर से 30 नवंबर के बीच जम्मू जिले में चोरी के 40 से अधिक मामले सामने आए हैं। यानी जिले में रोजाना चोरी की तीन वारदातें हो रही हैं। हाल ही में चोरी की कई घटनाएं हुई हैं, जिनमें चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गए, लेकिन पुलिस किसी भी घटना से पर्दा उठाने में नाकाम ही रही है। घटनाओं के बाद पुलिस के पास खाली लकीर पीटने के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लग पा रहा है।

वहीं, श्रीधर पाटिल, एसएसपी जम्मू ने बताया कि शहर में हो रही चोरी की वारदातों को हल करने के लिए जम्मू काम कर रहे हैं। चोरी के कई मामलों को पुलिस ने हल भी किया हैं। यहां तक दरबार मूव के साथ जम्मू में आने वाले बाहरी लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस किरायेदारों की वैरिफिकेशन करवाती हैं। होटलों में ठहरने वाले लोगों का भी रिकॉर्ड जुटाया जाता है।

chat bot
आपका साथी