Akhnoor road accident: सड़क हादसे में भारतीय डाक सेवा का अधिकारी पत्नी व बेटे सहित घायल

सभी घायलों को तुरंत राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 04:40 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 05:55 PM (IST)
Akhnoor road accident: सड़क हादसे में भारतीय डाक सेवा का अधिकारी पत्नी व बेटे सहित घायल
Akhnoor road accident: सड़क हादसे में भारतीय डाक सेवा का अधिकारी पत्नी व बेटे सहित घायल

जम्मू, जेएनएन। जम्मू-अखनूर मार्ग स्थित मिश्रीवाला में मिनीबस व कार के बीच भिड़ंत हो जाने से भारतीय डाक सेवा के अधिकारी सहित चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों में अधिकारी की पत्नी, दो वर्षीय बेटा व अन्य रिश्तेदार युवक शामिल है जिनका उपचार जीएमसी अस्पताल जम्मू में जारी है।

हादसा शुक्रवार शाम को उस समय हुआ जब भारतीय डाक एवं दूरसंचार लेखा और वित्त सेवा में कार्यरत डा. बिलावल चौधरी निवासी राजौरी अपनी पत्नी 30 वर्षीय डा. हीना चौधरी, 2 वर्षीय बेटे हार्डी, 17 वर्षीय भतीजे अबरार के साथ कार में सवार होकर जम्मू से राजौरी जा रहे थे। डा. बिलावल ने वर्ष 2015 में सिविल सर्विसेस की परीक्षा पास की थी और उन्हें भारतीय डाक एवं दूरसंचार लेखा और वित्त सेवा का कैडर मिला था।

जब डा. बिलावल की कार मिश्रीवाला के पास पहुंची तो वहां सामने से आ रही मिनीबस जेके02एपी 6788 के साथ उनकी टक्कर हो गई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों ही वाहनों की गति बहुत तेज दी। कार में फंसे घायलों को गाड़ी से निकालने के लिए लोग पहुंच गए। बड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने कार से घायलों को बाहर निकाला। इस बीच पुलिस भी वहां पहुंच गइ। कार सवार सभी लोग खून से लथपथ थे। पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया। 

डा. बिलावल पूर्व सीएपीडी मंत्री जुल्फिकार चौधरी के भतीजे भी हैं और उन्हें जब अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां पर उनके नाते रिश्तेदारों का भी पहुंचना शुरू हो गया। जीएमसी में घायलों का उपचार कर रहे डाक्टरों का कहना है कि सभी हालत खतरे से बाहर है। वहीं कानाचक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहां मौजूद लोगों के नाम दर्ज कर लिए गए हैं आैर अब उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। बिलावल मौजूदा समय जम्मू कश्मीर से बाहर तैनात हैं।

chat bot
आपका साथी