रोजगार केंद्रों में 33 हजार 555 बेरोजगार ग्रेजुएट, पीजी, इंजीनियरों ने दर्ज कराएं नाम

राज्य ब्यूरो, जम्मू : वित्त राज्यमंत्री अजय नंदा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 33 हजार 555 बेरोजगार ग्रेज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Feb 2018 03:17 AM (IST) Updated:Thu, 08 Feb 2018 03:17 AM (IST)
रोजगार केंद्रों में 33 हजार 555 बेरोजगार ग्रेजुएट, पीजी, इंजीनियरों ने दर्ज कराएं नाम
रोजगार केंद्रों में 33 हजार 555 बेरोजगार ग्रेजुएट, पीजी, इंजीनियरों ने दर्ज कराएं नाम

राज्य ब्यूरो, जम्मू : वित्त राज्यमंत्री अजय नंदा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 33 हजार 555 बेरोजगार ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, तकनीकी डिग्री व डिप्लोमा धारकों ने जिला रोजगार व काउंसिल सेंटरों में नाम दर्ज कराए हैं। विधानसभा में विधायक मुहम्मद शफी के प्रश्न के जवाब में कहा कि तीन वर्ष दौरान स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन ने 3,290 और स्टेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड ने 19,583 नियुक्तियां की है। सरकार ने पीएससी व एसएसआरबी से कहा है कि निर्धारित समय के भीतर नियुक्तियां की जाए। केंद्र व राज्य सरकार ने बेरोजगारी समाप्त करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस पर मुहम्मद शफी उड़ी ने कहा कि उनके प्रश्न का सही जवाब नहीं दिया गया है। उन्होंने यह पूछा था कि राज्य में कितने बेरोजगार डिग्री व डिप्लोमा धारक इंजीनियर है।

chat bot
आपका साथी