OGWs Arrested in Reasi: जिला रियासी में 3 OGWs गिरफ्तार, पॉक में बैठे लश्कर के आकाओं के थे सीधा संपर्क में

पुलिस जिला रियासी में लश्कर नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास करेगी। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि जिला रियासी में आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहे और भी सहयोगी हो सकते हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 12:51 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 03:37 PM (IST)
OGWs Arrested in Reasi: जिला रियासी में 3 OGWs गिरफ्तार, पॉक में बैठे लश्कर के आकाओं के थे सीधा संपर्क में
OGWs Arrested in Reasi: जिला रियासी में 3 OGWs गिरफ्तार, पॉक में बैठे लश्कर के आकाओं के थे सीधा संपर्क में

जम्मू, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फैलाने की साजिशें रच रहे पाकिस्तान के मददगार तीन ओवरग्राउंड वर्करों को पुलिस ने जिला रियासी के माहोर इलाके से गिरफ्तार किया है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि ये तीनों ओवरग्राउंड वर्कर लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे और इनका संपर्क सीधा पाकिस्तान में बैठे संगठन के आकाओं से था। पुलिस ने दावा किया है कि तीनों आतंकी सहयोगियों से पूछताछ की जा रही है। आने वाले दिनों में और छापामारी व गिरफ्तारियां हो सकती है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों ओवरग्राउंड के बारे में उन्हें काफी देर से सूचनाएं मिल रही थी। पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और जिला रियासी के माहोर इलाके में छिपे इन तीनों आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से हथियार व लश्कर से संबंधित कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।

पकड़े गए ओवरग्राउंड की पहचान पुलिस ने अभी तक जाहिर नहीं की है। अलबत्ता सूत्रों से यह पता चला कि पिछले काफी दिनों से ये तीनों पुलिस व सुरक्षाकर्मियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान में बैठे लश्कर संगठन के आकाओं को पहुंचा रहे थे। यह भी जानकारी मिली है कि इन्होंने सीमा से सटे इलाकों में स्थित सैन्य शिविरों की तस्वीरें खींच अपने वट्सएप एकाउंट से भेजी भी हैं। पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है। दावा किया जा रहा है कि इन तीनों से लश्कर से संबंधित अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।

जिला रियासी में आतंकी संगठनों से कौन-कौन लोग उड़े हुए हैं, उनका नेटवर्क कहां-कहां फैला हुआ है। लश्कर की जम्मू संभाग में आतंकी घटनाओं को लेकर क्या योजनाएं इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर पुलिस पूछताछ के आधार पर छापामारी का सिलसिला तेज कर सकती है और इस दौरान काफी गिरफ्तारियां भी होंगी।

chat bot
आपका साथी