23rd Jammu District Taekwondo: जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू हुई, 250 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

जम्मू जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 23वीं जम्मू जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता शनिवार को डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा में शुरू हुई। जम्मू-कश्मीर ताइक्वांडो एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता में जिला के 250 खिलाड़ी लड़कों एवं लड़कियों के पूम सब जूनियर जूनियर कैडेट और सीनियर वर्ग में भाग ले रहे हैं।

By VikasEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 06:28 PM (IST)
23rd Jammu District Taekwondo: जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू हुई, 250 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
23वीं जम्मू जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता शनिवार को डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा में शुरू हुई।

जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित 23वीं जम्मू जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता शनिवार को डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा में शुरू हुई। जम्मू-कश्मीर ताइक्वांडो एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता में जिला के 250 खिलाड़ी लड़कों एवं लड़कियों के पूम, सब जूनियर, जूनियर, कैडेट और सीनियर वर्ग में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव के अनुसार, जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 15 क्लब के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी यूटी स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष देवकी नंदन पंगोत्रा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया। नेशनल मजदूर कांफ्रेंस के अध्यक्ष सुभाष शास्त्री और ताइक्वांडो एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रोमेश चंद्र शर्मा विशेष अतिथियों के रूप में मौजूद थे। प्रतियोगिता ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की तकनीकी कमेटी के चेयरमैन अतुल पंगोत्रा की देखरेख में शुरू हुई। अध्यक्ष देवकी नंदन पंगोत्रा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने की नसीहत दी।

सभी खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई

इससे पहले आयोजकों द्वारा सभी खिलाड़ियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के उपरांत ही उन्हें आयोजनस्थल पर जाने की अनुमति दी गई। इस मौके पर जहीर अब्बास खान, गुरेंद्र रकवाल, बीरेंद्र सिंह मन्हास भी मौजूद थे। तकनीकी कमेटी में रोहित शर्मा, भानु प्रताप अत्री, शहनाज परवीन, तरुण शर्मा, जगप्रीत कौर, फरजाना बातूल, अंचल शर्मा, अरविंद सत्ती, नरेंद्र शर्मा, रश्मि गुप्ता, राहुल खजूरिया और अमित कुमार को शामिल किया गया है।  

chat bot
आपका साथी