Union Territory Ladakh: लेह पहुंचे ईरान से लौटे 231 श्रद्धालु, जोधपुर में थे क्वारंटाइन

काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसिलर फिरोज खान ने टीम के साथ त्यागपत्र देने की चेतावनी भी दी थी। अब कारगिल निवासियों की वापसी शुरू होने से गुस्सा शांत हो रहा है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 06:43 PM (IST)
Union Territory Ladakh: लेह पहुंचे ईरान से लौटे 231 श्रद्धालु, जोधपुर में थे क्वारंटाइन
Union Territory Ladakh: लेह पहुंचे ईरान से लौटे 231 श्रद्धालु, जोधपुर में थे क्वारंटाइन

जम्मू, राज्य ब्यूरो। ईरान में जियारत से लौटे 231 श्रद्धालुअों का दल बुधवार को भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से लेह पहुंच गया। ईरान से लौटने के बाद इन श्रद्धालुओं को राजस्थान के जोधपुर में क्वारंटाइन किया गया था।

लेह एयरपोर्ट पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने बुधवार दोपहर को इन श्रद्धालुओं की मेडिकल जांच की। अब एहतियात के तौर पर इन श्रद्धालुओं को लेह में कुछ दिन निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद इन श्रद्धालअों को लद्दाख के लेह व कारगिल जिलाें में अपने अपने घरों में भेज दिया जाएगा। दो दिन में लद्दाख पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का यह दूसरा जत्था है। इससे पहले मंगलवार को 57 श्रद्धालुओं का जत्था वायुसेना के विमान से कारगिल पहुंचा था।

लद्दाख के भाजपा सांसद जामियांग त्सीरिंग नांग्याल इन श्रद्धालुओं काे लाने का मुद्दा लगातार केंद्र सरकार से उठा रहे थे। उन्होंने जागरण काे बताया कि पूरी कोशिश की जा रही है कि इन लद्दाखी श्रद्धालुआें काे जल्द से जल्द लद्दाख लाया जाए। उन्हाेंने बताया कि दो दिनों में 288 लद्दाखी लोगों को वायुसेना के विमानों से लाया गया है। केंद्र सरकार की ओर से लद्दाख प्रशासन को पूरा सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इरान से लौटे लद्दाखियों के साथ देश के अन्य हिस्सों में फंसे क्षेत्र के निवासियों को भी जल्द से जल्द लद्दाख लाने की काेशिशें जारी हैं।

कुछ दिनों से कारगिल से इरान गए लोगों की वापसी को लेकर जिले में आक्रोश था। ऐसे हालात में लद्दाख अटानमस हिल डेवेलपमेंट काउंसिल कारगिल ने भी सरकार के खिलाफ माेर्चा खोल दिया था। ऐसे में काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसिलर फिरोज खान ने टीम के साथ त्यागपत्र देने की चेतावनी भी दी थी। अब कारगिल निवासियों की वापसी शुरू होने से गुस्सा शांत हो रहा है।  

chat bot
आपका साथी