तीन साल में 195 जवान शहीद

जागरण संवाददाता, जम्मू : कश्मीर घाटी में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए पिछले तीन सालों में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jan 2018 03:01 AM (IST)
तीन साल में 195 जवान शहीद
तीन साल में 195 जवान शहीद

जागरण संवाददाता, जम्मू : कश्मीर घाटी में आतंकियों से लोहा लेते हुए तीन वर्षो में 195 जवानों ने शहादत पाई है। यह जानकारी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने लिखित जवाब में सदन को दी। एमएलसी रमेश अरोड़ा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2015 में 33 जवानों की, 2016 में 74 जबकि 2017 में 78 जवान शहीद हुए।

------

चिनाब किनारे 3036 कनाल

भूमि पर अवैध कब्जा

जम्मू : चिनाब दरिया किनारे सुंजवां, ललेयाल और पंजोर गांव में 3036 कनाल चार मरला भूमि पर भू-माफिया का अवैध कब्जा है। हालांकि, सरकार अभी तक 1740 कनाल भूमि से अवैध कब्जा हटा भी चुकी है। यह जवाब राजस्व मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने चौधरी विक्रम रंधावा द्वारा पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में सदन को दी। उन्होंने बताया कि दरिया चिनाब के साथ लगते गांव सुंजवां में 1296 कनाल तीन मरले, ललेयाल में 986 कनाल 10 मरले और पंजोर में 753 कनाल 11 मरले भूमि पर अवैध कब्जा है। मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग जल्द ही इन अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रभावी कदम उठाएगा।

chat bot
आपका साथी