सड़क के किनारे खड़े कंटेनर से टकराई बस, 18 यात्री घायल

सड़क किनारे खडे़ कंटेनर से एक तेज रफ्तार बस टकरा गई जिससे बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 06:28 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 06:28 AM (IST)
सड़क के किनारे खड़े कंटेनर से टकराई बस, 18 यात्री घायल
सड़क के किनारे खड़े कंटेनर से टकराई बस, 18 यात्री घायल

संवाद सहयोगी, सांबा : जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर घगवाल के संदबड़ी में सोमवार को एक सुपर फास्ट बस सड़क के किनारे खड़े कंटेनर से जा भिड़ी। इस हादसे में बस में सवार 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एक्सीडेंटल अस्पताल घगवाल व कुछ घायलों को जिला अस्पताल सांबा पहुंचाया गया। हादसा रेस ड्राइव के कारण हुआ।

जम्मू से कठुआ की ओर जा रही बस (जेके02बीएक्स-4997) की दूसरी बस के साथ रेस लगी हुई थी। जतवाल के संदबड़ी पहुंचते ही बस के चालक ने आगे चल रही दूसरी सुपर फास्ट बस से आगे निकलने की कोशिश की, वह भी उल्टी साइड से। बस की स्पीड अधिक थी, जिसके चलते ड्राइवर के नियंत्रण से बस बाहर हो गई और वह सड़क के किनारे लगे कंटेनर (एनएल01एल-5648) के पीछे से टक्कर मार दी। संयोग यह था कि कंटेनर का चालक व सह चालक वहां पर स्थित होटल पर खाना खा रहा था, जिससे वे तो बाल-बाल बच गए, लेकिन बस में सवार अधिकतर यात्री घायल हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। इनमें चार को जिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें रिकू सिंह (35) निवासी ज्यौड़ियां, मीनाक्षी संब्याल (30), उसका दो वर्षीय मासूम बेटा मितांश जसरोटिया निवासी वार्ड नंबर 6 हीरानगर और नीशा जंवाल निवासी हीरानगर शामिल हैं।

इसके अलाव घगवाल अस्पताल में उपचारधीन घायलों में अजय कुमार निवासी छन्नी, बाल कृष्ण निवासी कुंबरी, रानी देवी निवासी राया सुचानी, जय निवासी बदनोटी, तानू निवासी सिदड़ा, गुड्डी निवासी बरनोटी, मुकेश कुमार निवासी गंदोह डोडा, दर्शन सिंह निवासी जराईं कठुआ, कुलवंत सिंह निवासी रंदवाल, सीमा देवी निवासी बरवाल, रवीना अख्तर निवासी बिलावर, मुकेश कुमार निवासी घगवाल, मधु बाला, दीपक कुमार निवासी कठुआ के रूप में हुई है। इनमें से ज्यादा को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- फोटो सहित समाचार 27 एसएमबी 5

- जिला के घगवाल के पास संदबड़ी में कंटेनर के पीछे टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हुई बस

- सांबा व घगवाल अस्पताल में घायलों की फोटो

chat bot
आपका साथी