तीन वर्षीय बच्चे सहित कोरोना से 18 और संक्रमितों की मौत

प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अस्सी हजार को पार कर गया। कुल 738 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 80476 हो गई है। वहीं तीन साल के बच्चे सहित 16 और मरीजों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 1268 हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 08:55 AM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 08:55 AM (IST)
तीन वर्षीय बच्चे सहित कोरोना से 18 और संक्रमितों की मौत
तीन वर्षीय बच्चे सहित कोरोना से 18 और संक्रमितों की मौत

राज्य ब्यूरो जम्मू : प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अस्सी हजार को पार कर गया। कुल 738 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 80,476 हो गई है। वहीं तीन साल के बच्चे सहित 16 और मरीजों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 1,268 हो गया। अच्छी बात यह है कि मंगलवार को 1706 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी होने के साथ ही अब तक 65,496 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कुल 738 संक्रमण के नए मामले आए। इनमें कश्मीर में 448 और जम्मू संभाग में 290 शामिल है। जम्मू जिले में 91 मामले आए, जोकि एक महीने में इस जिले में सबसे कम हैं। वहीं राजौरी जिले में 27, कठुआ में 18, ऊधमपुर में 14, सांबा में 29, रामबन में 14, डोडा में 26, पुंछ में 12 और किश्तवाड़ में 31 मरीज सामने आए। वहीं कश्मीर संभाग में श्रीनगर में 183, बारामुला में 37, पुलवामा में 55, बड़गाम में 46, अनंतनाग में 22, बांडीपोरा में 30, कुपवाड़ा में 42, कुलगाम में 4, शोपियां में 9 और गांदरबल में 20 मामले आए। वहीं रविवार को 16 और मरीजों की मौत हुई। इनमें आठ जम्मू संभाग और आठ कश्मीर में हुई। जम्मू संभाग के जम्मू जिले में तीन, डोडा में दो, कठुआ में दो और किश्तवाड़ में एक मरीज की मौत हुई। वहीं कश्मीर में मरने वालों में चार श्रीनगर, एक कुपवाड़ा़, दो अनंतनाग और एक गांदरबल में हुई। अब तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 307, बारामुला में 125, पुलवामा में 70, बड़गाम में 88, अनंतनाग में 69, बांडीपोरा में 40, कुपवाड़ा में 69, कुलगाम में 43, शोपियां में 32, गांदरबल में 30, जम्मू में 206, राजौरी में 37, कठुआ में 26, ऊधमपुर में 21, सांबा में 22, रामबन में 11, डोडा में 36, पुंछ में 17, रियासी में छह और किश्तवाड़ में 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। जम्मू संभाग में हुई मौतों में एक तीन वर्ष के बच्चे की मौत भी शामिल है। बच्चा किश्तवाड़ जिले का रहने वाला था। पहले उसे एसएमजीएस और फिर जीएमसी में लाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। वहीं सांबा के विजयपुर से लाए व्यक्ति की भी जीएमसी पहुंचने से पहले मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी