एपीएल की चीनी बंद करने पर सरकार के खिलाफ रोष

संवाद सहयोगी, सांबा : खाद्य आपूर्ति एवं जनवितरण मंत्रालय द्वारा एपीएल की चीनी बंद करने के साथ बी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2017 01:01 AM (IST)
एपीएल की चीनी बंद करने पर सरकार के खिलाफ रोष
एपीएल की चीनी बंद करने पर सरकार के खिलाफ रोष

संवाद सहयोगी, सांबा :

खाद्य आपूर्ति एवं जनवितरण मंत्रालय द्वारा एपीएल की चीनी बंद करने के साथ बीपीएल के दाम बढ़ाने के फैसले का विरोध सांबा वेलफेयर फोरम ने किया है। इस दौरान फोरम से जुडे़ बसपा के पूर्व विधायक सोम नाथ, कांग्रेस नेता विनोद मिश्रा, नेंका नेता चंद्र उदय सिंह, शिवसेना के रमेश गुप्ता उपस्थित थे।

पूर्व विधायक सोम नाथ ने कहा कि राज्य सरकार आमजनता को सुविधाएं देने की वजाय पहले से मिल रही सुविधाएं बंद कर रही है। सरकार का एपीएल वर्ग की चीनी पर सब्सिडी बंद करने का फैसला निंदनीय हैं। गठबंधन सरकार के कार्यकाल मे आम जनता को हर क्षेत्र में नुकसान हो रहा है। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे एलान कहीं भी जनता के हक में नहीं है। वहीं, विनोद मिश्रा ने कहा कि जिला में पहले मिट््टी का तेल मिलता था परन्तु जिला प्रशासन ने वह भी बंद कर दिया है। चंद्र उदय सिंह ने कहा कि सरकार बौखला सी गई है और आम जनता के काम नहीं हो पा रहे हैं। फोरम के सदस्यों ने संबंधित मंत्री को अपनी मांगों का ज्ञापन डीसी के माध्यम से सौंपा। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी