आरएपीडीआरपी को लागू कराने में अनियमितता : हर्षदेव

राज्य ब्यूरो, जम्मू : नेशनल पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन हर्षदेव सिंह ने जम्मू में बिजली की अघोषित कटौत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 May 2017 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 29 May 2017 01:01 AM (IST)
आरएपीडीआरपी को लागू कराने में अनियमितता : हर्षदेव
आरएपीडीआरपी को लागू कराने में अनियमितता : हर्षदेव

राज्य ब्यूरो, जम्मू : नेशनल पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन हर्षदेव सिंह ने जम्मू में बिजली की अघोषित कटौती पर रोष जताते हुए कहा कि रिकंस्ट्रक्शन एक्सलरेटेड पावर डेवलपमेंट रिफॉर्म प्रोग्राम (आरएपीडीआरपी) के बावजूद बिजली का ढांचा चरमराया हुआ है।

अपने निवास पर उन्होंने कहा कि केंद्र प्रायोजित योजना आरएपीडीआरपी के तहत शहर में बिछाए जा रहे तार और अन्य ढांचा को लेकर लोगों की कई शिकायतें सामने आ रही हैं। बिजली का लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। जम्मू में बिजली कटौती को लेकर लोगों की परेशानी बढ़ रही है। यह कैसा ढांचा है, जिसके स्थापित होने के बाद भी लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएपीडीआरपी योजना को लागू करने में अनियमितताएं बरती जा रही हैं। ऐसा लगता है कि बिजली विभाग की संबंधित कंपनी के साथ मिलीभगत है। तारों का पुराना ढांचा बदल कर नए मोटे तार लगाए जा रहे हैं। ऐसे में तो ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि क्वालिटी वाला मैटेरियल इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। संबंधित प्रोजेक्ट का काम तीन वर्ष पहले पूरा किया जाना चाहिए था, लेकिन आज तक यह चल रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि मामले की गंभीरता को समझते हुए खामियों का पता लगाया जाए। राज्य सरकार लोगों को बिजली सुचारु रूप से उपलब्ध करवाने के प्रबंध करे।

chat bot
आपका साथी