महबूबा ने किया कुलगाम को तूफानी दौरा

राज्य ब्यूरो, जम्मू : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने वीरवार को कश्मीर के कुलगाम जिले का तूफानी दौर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 01:39 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:39 AM (IST)
महबूबा ने किया कुलगाम को तूफानी दौरा
महबूबा ने किया कुलगाम को तूफानी दौरा

राज्य ब्यूरो, जम्मू : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने वीरवार को कश्मीर के कुलगाम जिले का तूफानी दौरा कर लोगों की सुध ली। मुख्यमंत्री ने कुलगाम के केल्लम, वालतेंगू, काजीगुंड, देवसर, मीर बाजार, योर खुशीपोरा, कुंड इलाकों में लोगों की मुश्किलों के बारे में जानकारी लेने के बाद प्रशासन को उन्हें दूर करने की हिदायतें भी जारी की। काजीकुंड को विकसित करने के आह्वान को दोहराते हुए उन्होंने आश्वासन दिया किक्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा। वहीं देवसर में मुख्यमंत्री ने रेंज आफिस बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा खोलने का मामला भी उठा। मीर बाजार में लोगों ने नाले पर बांध बनाने का मुद्दा उठाया। संकरान में रेल को रोकने की मांग भी उठी। बाद में मुख्यमंत्री बोनगाम में हजरत रहीम साहिब बिंदू की दरगाह व वालटेंगु में हजरत सईद नूरशाह बगदादी की दरगाह पर माथा टेकने के लिए भी गई। इस दौरान लोगों के मसले सुनने के बाद उन्होंने जिलाधीश को उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि पीने के पानी, अन्य मुश्किलें प्राथमिकता पर दूर की जाएंगी।

इसी बीच जिले के दौरे के दौरान वारपोरा में मुख्यमंत्री ने आग लगने की घटना से प्रभावित परिवारों से मिली। इस दौरान उन्होंने नुकसान झेलने वाले परिवारों को वित्तीय सहायता भी भेंट की। मुख्यमंत्री के साथ पीडीपी के सांसद नजीर अहमद लावे व विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहम्मद सरताज मदनी व पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेता व राज्य पुलिस व नागरिक प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी