26 दुकानदारों से सात किलो पॉलीथिन जब्त

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : कस्बे में नगर पालिका के अधिकारियों ने पॉलीथिन विरोधी अभियान के तहत 26 दुकानों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 01:17 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:17 AM (IST)
26 दुकानदारों से सात किलो पॉलीथिन जब्त
26 दुकानदारों से सात किलो पॉलीथिन जब्त

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : कस्बे में नगर पालिका के अधिकारियों ने पॉलीथिन विरोधी अभियान के तहत 26 दुकानों पर छापेमारी कर सात किलो पॉलीथिन जब्त किया। साथ ही पॉलीथिन रखने वाले दुकानदारों से एक हजार का जुर्माना भी वसूला गया।

सोमवार को प्रशासन द्वारा नगर पालिका के अधिकारियों की जिला स्तर की बैठक में पॉलीथिन विरोधी अभियानों को तेज करके पर्यावरण संरक्षण को सफल बनाने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद वीरवार को नगर पालिका कार्यालय रामगढ़ के मुख्य अधिकारी रविपाल सिंह के नेतृत्व में रामगढ़ बाजार में छापामारी की गई। इस दौरान पुलिस की मदद भी ली गई।

वहीं, मुख्य अधिकारी रविपाल सिंह ने कहा कि पॉलीथिन विरोधी अभियान चरणबद्ध तरीके के साथ जारी रहेगा। दुकानदारों को आगाह करते हुए कहा कि पॉलीथिन का इस्तेमाल पूर्ण तौर पर बंद किया जाए। छापामारी के दौरान कार्यालय सहायक अशोक कुमार, खिलाफवर्जी अधिकारी रविकात सहित अन्य कर्मचारी भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी