बदल रहा जम्मू में नशे का ट्रेंड

रोहित जंडियाल, जम्मू : आतंकवाद से पीड़ित जम्मू-कश्मीर में नशे की लत युवाओं में किस कदर हावी होती ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 02:03 AM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 02:03 AM (IST)
बदल रहा जम्मू में नशे का ट्रेंड
बदल रहा जम्मू में नशे का ट्रेंड

रोहित जंडियाल, जम्मू :

आतंकवाद से पीड़ित जम्मू-कश्मीर में नशे की लत युवाओं में किस कदर हावी होती जा रही है, इसका अनुमान हर साल भारी मात्रा में पकड़े जा रहे मादक पदार्थो को देखकर लगाया जा सकता है। युवा वर्ग में नशे का ट्रेंड भी बदलता जा रहा है। अब भुक्की, कैप्सूल या कोरेक्स ही नहीं, हेरोइन, ब्राउन शूगर और चरस का भी अधिक इस्तेमाल हो रहा है।

पुलिस विभाग के आंकड़ों के अनुसार, साल 2014 में जम्मू जिले में हेरोइन का नशा करने वालों के मामले न के बराबर थे। उस साल पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में मात्र डेढ़ ग्राम हेरोइन ही जब्त की गई। ब्राउन शूगर का तो एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ। हालांकि चरस पीने वालों की संख्या जरूर थी। वर्ष 2015 से नशे का ट्रेंड बदलना शुरू हुआ। रिकॉर्ड बताते हैं कि वर्ष 2016 में 13 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई और नशा मुक्ति केंद्रों में भी इससे पीड़ित लोगों का आना शुरू हो गया। बीते साल हेरोइन, चरस और ब्राउन शुगर का इस्तेमाल और बढ़ गया। कई किलो चरस, हेरोइन जब्त हुई। जम्मू जिले में बीते तीन साल में नशा चरम पर पहुंच गया और इस अवधि में करोड़ों रुपये की चरस, अफीम व ब्राउन शूगर जब्त की गई। जम्मू के एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने ऑपरेशन संजीवनी चलाया हुआ है। इसके बाद बरामदगी और अधिक हो रही है।

---------------------

जम्मू में तीन साल में पकड़े गए मादक पदार्थ

वर्ष 2014

मादक पदार्थ बरामदगी

चरस 23.377 किलो

हेरोइन डेढ़ ग्राम

भुक्की 71 क्विंटल

कैप्सूल 27967

कोरेक्स 634 शीशियां

गांजा 15.550 किलोग्राम

--------------------

वर्ष 2015

मादक पदार्थ बरामदगी

चरस 6.187 किलो

हेरोइन 13.528 किलो

अफीम 2 किलोग्राम

ब्राउन शूगर 2 किलो 459 ग्राम

भुक्की साढ़े छह क्विंटल

कैप्सूल 136318

कोरेक्स 147 शीशियां

गांजा 20 किलोग्राम

------------------

वर्ष 2016

मादक पदार्थ बरामदगी

चरस 76.520 किलो

हेरोइन 22.778 किला

अफीम 2 किलो

ब्राउन शूगर 14.20 किलो

भुक्की 9 क्विंटल

कैप्सूल 45789

कोरेक्स 2543

गांजा 104.970 किलो

-------------------

वर्ष 2017 (जनवरी-फरवरी)

मादक पदार्थ बरामदगी

चरस 7.524 किलो

हेरोइन 408 ग्राम

गांजा 2 किलो

-----बड़ी बरामदगी------

पांच किलो हेरोइन:

जम्मू पुलिस ने पिछले साल 14 अक्टूबर को अंतरराज्यीय मादक पदार्थो के तस्करों के पांच सदस्यों को दबोच कर उनके कब्जे से पांच किलो हेरोइन बरामद की थी।

---------------------

चार किलो गांजा

सैनिक कॉलोनी पुलिस ने पिछले साल छह अक्टूबर को रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में आ रहे एक युवक से चार किलो गांजा बरामद किया था।

------------------

27 किलो चरस :

नरवाल पुलिस ने पिछले साल पांच अक्टूबर को अंतरराज्यीय मादक तस्कर गिरोह के एक सदस्य को दबोच कर उसके कब्जे से 27 किलो चरस बरामद की।

------------------------

chat bot
आपका साथी