तीसरी सीट जीतने की जुगत लगा रही भाजपा

राज्य ब्यूरो, जम्मू :विधान परिषद की छह में से दो सीटों पर मतदान से पहले ही जीत सुनिश्चित कर चुकी भा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2017 02:03 AM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2017 02:03 AM (IST)
तीसरी सीट जीतने की जुगत लगा रही भाजपा
तीसरी सीट जीतने की जुगत लगा रही भाजपा

राज्य ब्यूरो, जम्मू :विधान परिषद की छह में से दो सीटों पर मतदान से पहले ही जीत सुनिश्चित कर चुकी भाजपा तीसरी सीट जीतने की जुगत लगा रही है। सूत्रों के अनुसार पार्टी व निजी स्तर पर कोशिशें हो रही हैं कि जम्मू की दूसरी सीट पर जीत संभव हो। इसके लिए विधायक पवन गुप्ता व इंजीनियर रशीद का वोट बहुत मायने रखता है। इस कार्य में पीडीपी भी भाजपा की सहायता कर सकती है। इसके साथ मतदान में किसी विधायक की अनुपस्थिति भी चुनाव के समीकरण बदल सकती है। पांच सीटों के भाग्य का फैसला बिना चुनाव तय हो गया है। वहीं जम्मू की छठी सीट के लिए सत्ताधारी पार्टियों के पास 58 व विपक्षी के पास 31 वोट हैं। सरकार पीडीपी के क्यूम डार की पहली सीट बहुमत होने के कारण जीत लेगी तो दूसरी का फैसला दो निर्दलियों के हाथ में है। अगर दो निर्दलीय विधायक सरकार को समर्थन दे तो अनुपात 60-29 हो जाएगा व ऐसे में तीस तीस वोट डालकर सत्ताधारी जम्मू की दोनों सीटें जीत सकते हैं। वहीं दूसरी ओर अगर दो निर्दलीय वोट नही डालते हैं तो वोट की स्थिति 58-29 हो जाएगी। ऐसे हालात में भाजपा 29 वोट डालकर एक सीट जीत लेगी लेकिन दूसरी सीट 29-29 से बराबर हो जाएगी। कुल मिलाकर जम्मू की दूसरी सीट का भाग्य निर्दलीय उम्मीदवारों पर निर्भर है।

chat bot
आपका साथी