एयरपोर्ट के दुकानदारों से वसूले एक लाख रुपये

जागरण संवाददाता, जम्मू : लीगल मेट्रोलॉजी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने जम्मू एयरपोर्ट के अंदर चल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 01:10 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 01:10 AM (IST)
एयरपोर्ट के दुकानदारों से वसूले एक लाख रुपये
एयरपोर्ट के दुकानदारों से वसूले एक लाख रुपये

जागरण संवाददाता, जम्मू : लीगल मेट्रोलॉजी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने जम्मू एयरपोर्ट के अंदर चल रही दुकानों में ज्यादा दाम वसूलने पर एक लाख रुपये के जुर्माने किए।

खाद्य, जन आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले और कंट्रोलर लीगल मेट्रोलॉजी के सचिव शफीक अहमद रैणा के निर्देशों पर अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सोमवार को छापेमारी की। डिप्टी कंट्रोलर मनोज प्रभाकर और एसएसपी एयरपोर्ट राजेंद्र गुप्ता की देखरेख में लीगल मेट्रोलॉजी की टीम ने पाया कि एयरपोर्ट के अंदर दुकानों पर मिनरल वाटर, कोल्ड ड्रिंक्स, जूस और अन्य खाद्य पदार्थो को महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। नियमों के विपरीत दुकानदार ज्यादा दाम वसूल रहे थे। एक लीटर पानी की बोतल का दाम एयरपोर्ट से बाहर बाजार में बीस रुपये है, वहीं बोतल अंदर 40 रुपये में बेची जा रही है। बोतल पर 40 रुपये दाम भी लिखा गया है, जो नियमों का उल्लंघन है। ऐसे ही कोल्ड ड्रिंक और जूस की बोतलों पर भी अधिक कीमतें अंकित हैं और ग्राहकों से यह पैसे वसूले जा रहे हैं। इतना ही नहीं एयरपोर्ट के अंदर ड्राई फ्रूट की दुकान पर अवैध तरीके से इनकी पैकिंग की जा रही थी और महंगे दामों में बेचे जा रहे हैं। टीम ने मौके पर ही दोषी दुकानदारों को बुक किया। उन्होंने कहा कि कोई भी कंपनी एक ही चीज को दो अलग-अलग कीमतों पर नहीं बेच सकती। इन दोषी दुकानों के मालिकों ने यकीन दिलाया कि वह बाहर की दुकानों जैसे निर्धारित दामों पर ही ग्राहकों को सामान बेचेंगे। टीम ने छह दोषियों को मौके पर ही एक लाख रुपये जुर्माना किया। टीम में असिस्टेंट कंट्रोलर केवल कृष्ण, लीगल मेट्रोलॉजी आफिसर मोहसिन खतीब शामिल थे।

chat bot
आपका साथी