कैशलेस अर्थव्यवस्था से विकास को मिलेगा बढ़ावा

जम्मू। वित्त मंत्री डॉ. हसीब द्राबू और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मौलवी इमरान रजा अंसारी ने मंगलवार

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 02:10 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 02:10 AM (IST)
कैशलेस अर्थव्यवस्था से विकास को मिलेगा बढ़ावा
कैशलेस अर्थव्यवस्था से विकास को मिलेगा बढ़ावा

जम्मू। वित्त मंत्री डॉ. हसीब द्राबू और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मौलवी इमरान रजा अंसारी ने मंगलवार को जम्मू में डिजि धन मेला और कैशलेस अर्थव्यवस्था को भ्रष्टाचार तथा काले धन के प्रवाह को रोकने की दिशा में बेहतर कदम करार दिया, जो आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।

गुलशन ग्राउंड में मेले का उद्घाटन करने के बाद डॉ. द्राबू ने कहा कि सरकार राज्य में कैशलेस अर्थव्यवस्था को एक सफल उद्यम बनाने के लिए काम रही है। यह निश्चित रूप से खुदरा विपणन और मोबाइल बैंकिंग को प्रोत्साहित करेंगे।

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लखनपुर जैसे दैनिक लेनदेन का कंप्यूटरीकरण करने के लिए विचार कर रही है, ताकि इतने बड़े प्रतिष्ठानों में होने वाला दैनिक लेन-देन एक कुशल और पारदर्शी तरीके से किया जाए। वहीं, इमरान रजा अंसारी ने कहा कि राज्य में डिजिटल लेनदेन से निश्चित रूप से और अधिक पारदर्शिता व जवाबदेही में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कैशलेस अर्थव्यवस्था का सार यह है कि छोटे विक्रेता भी डिजिटल भुगतान का उपयोग बैंकों से पैसे उधार लेने के लिए कर सकते हैं। दोनों मंत्रियों ने विभिन्न बैंकों द्वारा स्थापित स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। जहा उन्हें बताया गया कि लोगों को डिजिटल लेनदेन के लाभों के बारे में अवगत किया जा रहा है। इस अवसर पर वित्त राज्य मंत्री अजय नंदा और वित्त विभाग और आईटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी